दबंग भूमाफियाओं ने कब्जाई कब्रिस्तान की जमीन
उप जिलाधिकारी से कब्रिस्तान की जमीन को कब्जा मुक्त करने की मांग
बिजनौर। मंडावर में कब्रिस्तान भूमि पर भूमाफिया द्वारा किये जा रहे अवैध निर्माण को रुकवाने व कब्जामुक्त करवाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र उप जिलाधिकारी को सौंपा गया।

ग्राम क़स्बा मंडावर के गाटा संख्या 2032 कब्रिस्तान भूमि पर भूमाफिया द्वारा किये जा रहे अवैध निर्माण को रुकवाने व कब्जामुक्त करवाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र उप जिलाधिकारी को सौंपा गया।
जानकारी के अनुसार क़स्बा मंडावर तहसील व जिला बिजनौर के निवासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कहा कि ग्राम क़स्बा मंडावर में गाटा संख्या 2032 कब्रिस्तान श्रेणी 6 की भूमि है। उस पर कस्बे के ही सकलैन जैदी, दुर्रेन जैदी, सिमैन जैदी, हसनैन जैदी पुत्रगण तहजीबुल हसन हमसाज़ होकर अवैध निर्माण कर कब्ज़ा कर रहे हैं। निर्माण कार्य रोका जाता है तो गाली-गलौज व मारपीट झगड़ा करने पर आमादा हो जाते हैं। ये लोग भूमाफिया शातिर व दबंग किस्म के व्यक्ति हैं। ग्राम वासियों ने कब्रिस्तान की भूमि पर किये जा रहे अवैध निर्माण को बंद करने तथा भूमि को कब्जामुक्त करा कर आरोपियों के विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही करने की मांग की।
Leave a comment