newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

चांदपुर के जलीलपुर में गौहत्या से शहर और ग्रामीण क्षेत्र में रोष

सूझबूझ दिखाते हुए पुलिस ने दर्ज़ किया अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा

श्री कृष्ण जन्माष्टमी से ठीक पहले शरारती तत्वों ने कर दी गाय की हत्या!

~भुवन राजपूत

बिजनौर। चांदपुर तहसील के खादर क्षेत्र में श्री कृष्ण जन्माष्टमी से ठीक पहले रात्रि को शरारती तत्वों ने एक गाय की हत्या कर डाली। गाय के अवशेष मिलने पर हड़कंप मच गया और ग्रामीण अक्रोशित हो कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग पर अड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही अवशेष को कब्जे में लेकर चिकित्सीय परीक्षण कराया।

उत्तर प्रदेश सरकार में गौ हत्या पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। इसके लिए बहुत सख्त कानून बनाया गया है, परंतु गौ हत्यारे बाज नहीं आ रहे हैं। श्री कृष्ण जन्माष्टमी से ठीक पहले रात्रि को शरारती तत्वों ने एक गाय की हत्या कर डाली। गाय के अवशेष दतियाना एवं सुजातपुर खादर गांव के बीच एक खेत में डाल दिए गए। इस बात की भनक लगते ही अक्रोशित ग्रामीण खेत पर एकत्र हो गए।

वहीं गाय की हत्या की सूचना पर थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि इस कांड में जो भी लिप्त होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा, मुकदमा लिखकर जेल भेजा जाएगा। थानाध्यक्ष के आश्वासन पर ग्रामीण माने। इसके बाद गाय के अवशेष को पुलिस अपने कब्जे में चौकी पर ले गई तथा पशु चिकित्सक से चिकित्सीय परीक्षण कराया। इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों को साथ लेकर गाय के अवशेष को गहरा गड्ढा कर दबवा दिया।

एक ओर संपूर्ण भारत गौ भक्त भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मना रहा है, वहीं शरारती तत्वों ने क्षेत्र में शांति भंग करने के लिए भगवान श्री कृष्ण की प्रिया गाय का ही वध कर डाला, जो पुलिस के लिए भी एक चुनौती है।

जल्द गिरफ्त में होंगे गौहत्यारे

थानाध्यक्ष चांदपुर उदय प्रताप सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की तहरीर पर गौ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बहुत ही जल्दी गौहत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे, जिनको जेल भेजा जाएगा।

चौकी प्रभारी जलीलपुर एसआई यशपाल ने फोन पर जानकारी दी कि अवशेष मिले हैं। गौ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है ।

Posted in , , , ,

Leave a comment