newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन के निर्देशन में पुलिस तत्पर

चांदपुर व मंडावर थाना पुलिस ने किया छह अभियुक्तों को गिरफ्तार

बिजनौर। पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन द्वारा अपराध की रोकथाम हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान चांदपुर व मंडावर थाना पुलिस ने छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में कच्ची शराब, अवैध शराब और नशीली दवाओं के व्यापार से जुड़े तीन लोगों के अलावा मोबाइल टावर से बैटरे चोरी करने के दो आरोपियों के साथ ही एक को तमंचे समेत पकड़ा गया है।

चांदपुर पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दबोचे 3 अभियुक्त

~(भुवन राजपूत)

थाना चांदपुर पुलिस ने अभियुक्त चंद्र प्रकाश पुत्र हरस्वरूप निवासी ग्राम ठेठ थाना चांदपुर जनपद बिजनौर को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ ग्राम ठेठ बसंतपुर चौराहे से गिरफ्तार किया। इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में कांस्टेबल विपिन कुमार व कांस्टेबल हेमंत कुमार शामिल थे।

इसी प्रकार थाना चांदपुर पुलिस ने अभियुक्त शुभम पुत्र अजय पाल निवासी ग्राम भागलपुर थाना चांदपुर से 18 पाउच अवैध देशी शराब नाइट किंग मारका बरामद करते हुए ग्राम बागड़पुर में शिव मंदिर के पास परचून की दुकान से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल कृष्णपाल सिंह व कांस्टेबल राजीव राठी शामिल रहे।

वहीं चांदपुर पुलिस ने ही 320 टेबलेट एलप्रामेड के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शातिर अभियुक्त हुकम सिंह पुत्र यशराज सिंह (उम्र 25 वर्ष) निवासी ग्राम रवाना थाना चांदपुर को रामलीला ग्राउंड चांदपुर से 320 टैबलेट एलप्रामेड सहित गिरफ्तार किया है।

मोबाइल टावर से बैटरे चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

~मुकेश कुमार

मंडावर। थाना कोतवाली शहर के गांव गोपालपुर निवासी आशीष कुमार पुत्र राजवीर ने 10 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, कि गांव रानीपुर में लगे टावर से चोरों ने 600एएम के 24 सैल चोरी कर लिए थे। पुलिस तभी से ही पुलिस चोरों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने श्रवण पुत्र यशपाल निवासी मिर्जापुर बांगर व थाना कोतवाली शहर के गांव जंदरपुर निवासी वसीम अहमद पुत्र नसीम अहमद को गिरफ्तार किया है। पुलिस को पूछताछ में आरोपी युवक श्रवण ने बताया कि गांव रानीपुर में टावर से बैटरे चोरी करने की योजना अपने दोस्त वसीम के साथ मिलकर बनाई और दोनों ने टावर से बैटरे चोरी करके 22 हजार रुपए के बेच दिए थे।

तमंचे के साथ पव्वा गिरफ्तार

मंडावर पुलिस ने गश्त के दौरान मंडावर चंदक मार्ग पर गांव तीमरपुर से टिमला जाने वाले रास्ते पर संदिग्ध अवस्था में खड़े युवक की तलाशी ली। उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा व कारतूस बरामद हुए। पुलिस को पूछताछ में उसने अपना नाम ऋतिक उर्फ पव्वा पुत्र कुशलपाल निवासी खानपुर माधो उर्फ तीमरपुर बताया। उसने पुलिस को बताया कि यह तमंचा उसने दो वर्ष पूर्व गांव निवासी सचिन पुत्र मुन्नू से खरीदा था। जो एक वर्ष पूर्व आत्महत्या कर चुका है, पुलिस ने आरोपी युवक का चालान कर दिया है।

Posted in , , , ,

Leave a comment