newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पड़ोसी युवक वारदात को अंजाम देकर फरार

दिनदहाड़े सरेआम सड़क पर महिला को चाकू से गोदकर मार डाला

~कोमल कुमार


बिजनौर। अफजलगढ़़ नगर के मोहल्ला बेगम सराय में रास्ते में निकलने को लेकर विवाद में युवक ने दिनदहाड़े सरेआम सड़क पर 38 वर्षीय पड़ोसी महिला को चाकू से गोदकर मार डाला। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतिका के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अफजलगढ़़ नगर के मोहल्ला बेगम सराय में स्थित कोतवाली के पीछे नई आबादी में बेगम सराय निवासी जैबुननिशा (38 वर्ष) पत्नी निसार कस्सार उर्फ मंगलू ड्राइवर सोमवार की सुबह अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही थी। घर के पास रास्ते में खड़ा उसका पड़ोसी सरताज अंसारी पुत्र अब्दुल करीम से रास्ते में हटने को लेकर मामूली कहासुनी हो गई थी। इसके बाद महिला अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने चली गई। वहीं आरोपी युवक सरताज अपने घर चला गया। बताया गया है कि महिला बच्चों को स्कूल छोड़कर वापस जैसे ही अपने घर के पास पहुंची तो आरोपी युवक सरताज अंसारी के बीच फिर कहासुनी होने लगी। इस दौरान आरोपी युवक सरताज ने महिला जैबुननिशा पर हमला कर ताबड़तोड़ पेट में चाकू से कई वार कर दिए। पेट में चाकू लगने से महिला खून से लथपथ होकर गिर पड़ी। महिला की चीख-पुकार की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके की ओर दौड़े। इस बीच आरोपी युवक सरताज अंसारी भाग निकला। राहगीरों ने महिला को निजी चिकित्सक के यहां दिखाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष हम्बीर सिंह जादौन व सीओ धामपुर शुभ सूचित ने परिजनों सहित पड़ोसियों से घटना की जानकारी ली। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया। दिनदहाड़े हुई इस हत्या की खबर नगर व आसपास आग की तरह फैल गई। सूचना पाकर मौके पर भारी भीड़ इकठ्ठी हो गई। मृतिका अपने पीछे पूरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गई है।

उधर थानाध्यक्ष हम्बीर सिंह जादौन ने बताया कि महिला का शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मृतिका के पिता शाकिर निवासी मेहमदाबाद थाना शेरकोट की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपी सरताज को पकड़ने के लिए एक टीम गठित कर दी गई है। शीघ्र ही आरोपी को पकड़कर जेल भेजा जायेगा।

Posted in , , , ,

Leave a comment