newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

हिंदू युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी अंश चैतन्य जी महाराज तक को नहीं बख्शा

ऑपरेशन के नाम पर परिजनों से वसूले ₹50 हजार

रामपुर के सरकारी अस्पताल में खुलेआम हो रही लूटपाट

मुरादाबाद। जनपद रामपुर के सरकारी अस्पताल में जनता से लूटपाट की जा रही है। अस्पताल में कोई भी ऐसा मरीज न होगा, जिससे अवैध रकम न वसूली जाती हो। यहां तक कि हिंदू युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी अंश चैतन्य जी महाराज तक को नहीं बख्शा गया। अस्पताल में ऑपरेशन करने के नाम पर उनके परिजनों से ₹50 हजार अवैध वसूल लिए गए। स्वामी जी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामपुर को इस मामले में पत्र लिख कर शिकायत की है। वहीं डीएम रामपुर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी अवगत कराया है।

शिकायती पत्र में हिंदू युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी अंश चैतन्य जी महाराज ने बताया कि उनके पैर में पटेला फैक्चर हो गया था, जिस का ऑपरेशन सरकारी अस्पताल में 13/05/2023 को हुआ। आरोप है कि ऑपरेशन करने से पहले ही डॉक्टरों ने ₹50000 अवैध तरीके से जमा करा लिए। उक्त रुपए उनकी मां और भाई ने जमा किए, तब जाकर के ऑपरेशन किया गया। इस रकम की ना तो कोई रसीद दी ना कोई भी सबूत दिया और सीधे डॉक्टरों ने लेकर के ऑपरेशन कर दिया। यह बहुत ज्यादा गलत कार्य है।स्वामी जी के अनुसार मुझे जानकारी मिली है कि सरकारी अस्पताल में कोई भी पैसा नहीं लगता है, फिर ₹50000 लेने का क्या उद्देश्य था? उन्होंने जांच कराकर उनके रुपए वापस कराने और आरोपी जो भी डॉक्टर निकले, उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। हिंदू युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इलाज अच्छा चला, बहुत अच्छा ख्याल रखा और वहां का स्टाफ बहुत अच्छा है। इसके बावजूद ₹50000 लिए, जो अवैध हैं। उन्होंने इस मामले की शिकायत डीएम रामपुर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी की, जिन्होंने तत्काल प्रभाव से संज्ञान लिया है।

(नोट~समाचार के सभी तथ्य, फोटो आदि शिकायतकर्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार हैं। newsdaily24 का इनसे पूर्ण अथवा आंशिक रूप से सहमत होना आवश्यक नहीं।)

Posted in , , ,

Leave a comment