newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पेड़ काटने को परमिट के बदले सुविधा शुल्क मांगना पड़ा महंगा

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का मामला

रिश्वत लेते वन रेंजर को एंटी करप्शन की टीम ने किया गिरफ़्तार

रिश्वत लेते वीडियो वायरल

~report by Amit Singh, Hardoi

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के बिलग्राम क्षेत्र में रिश्वत लेते वन रेंजर को एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ़्तार किया है। पेड़ काटने के लिए परमिट के बदले सुविधा शुल्क मांगना रेंजर को महंगा पड़ गया। पीड़ित ने एंटी करप्शन ब्यूरो से सुविधा शुल्क मांगे जाने की शिकायत की थी। इस पर एंटी करप्शन की टीम ने जाल बिछा कर वन रेंजर को रंगे हाथों पकड़ लिया।

हरदोई जिले के बिलग्राम क्षेत्र में तैनात रेंजर केके जैन को एंटी करप्शन टीम ने सुविधा शुल्क लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। प्रकरण के संबंध में जानकारी मिली है कि एक व्यक्ति अपनी आवश्यकता के लिए पेड़ काटना चाहता था। इसके लिए उसने परमिट हेतु आवेदन किया था। परमिट जारी करने के बदले में रेंजर ने सुविधा शुल्क की मांग की थी। पीड़ित व्यक्ति ने सुविधा शुल्क मांगे जाने की शिकायत एंटी करप्शन टीम से की। उसकी शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने बुधवार की शाम रेंजर केके जैन को रंगे हाथों पकड़ लिया। उन्हें टीम अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई।

https://fb.watch/n2-wpFIThV/?mibextid=Hn3EexMF1WhlYZLE

डीएफओ साहब मीटिंग में लखनऊ

इस संबंध में जब डीएफओ शशिकांत से जानकारी चाहिए तो उनका फोन अर्दली ने उठाया। अर्दली ने बताया कि साहब लखनऊ मीटिंग में है। इस कार्रवाई से सुविधा शुल्क मांगने वाले कर्मचारियों का अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

Posted in , , ,

Leave a comment