मूर्ति खण्डित होने की खबर से क्षेत्र में मचा हड़कंप
बिजनौर जिले के नूरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव नाहरसिंह का मामला
शरारती तत्वों ने खंडित की भगवान नरसिंह की मूर्ति, उखाड़ फेंका शिवलिंग!
बिजनौर जिले के नूरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव नाहरसिंह में शरारती तत्वों ने पौराणिक नरसिंह मंदिर का ताला तोड़कर वहां स्थापित भगवान नरसिंह की मूर्ति व शिवलिंग खंडित कर दिया। घटना का पता लगते ही मंदिर पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मौका मुआयना किया।
बिजनौर। थाना नूरपुर क्षेत्र के गांव नाहरसिंह में शरारती तत्वों ने पौराणिक मंदिर में स्थित भगवान नरसिंह की मूर्ति को खंडित कर दिया। यही नहीं शिवलिंग भी उखाड़ फेंका। मूर्ति खंडित होने की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया। सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्र हो कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़ गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी घटना स्थल पहुंचे और ग्रामीणों को शांत किया। इस मामले में थाना नूरपुर में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस गहनता से जांच पड़ताल में जुट गई है।

नूरपुर ब्लाक के गांव राहूनंगली के मजरा गांव नाहरसिंह में भगवान नरसिंह का मंदिर स्थित है। गुरुवार रात किसी समय मंदिर का ताला तोड़ कर शरारती तत्व अंदर घुस गए और वहां स्थापित भगवान नरसिंह की मूर्ति खंडित करने के साथ ही शिवलिंग को उखाड़ फेंका। इतना ही नहीं मंदिर के निकट ऋषिपाल की बोरिंग के पाइप को भी तोड़ डाला। शुक्रवार तड़के सुधांशु पुत्र विपिन मंदिर पहुंचा तो घटना की जानकारी हुई। घटना का पता लगते ही आक्रोशित ग्रामीणों की भारी भीड़ मंदिर के बाहर एकत्र हो गई।

वहीं मूर्ति खण्डित होने की सूचना मिलते ही नूरपुर थाना प्रभारी संजय तोमर भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों को आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिलाया। साथ ही आला अधिकारियों को सूचित किया। सीओ सर्वम सिंह ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

बताया गया है कि रविवार को यहां पर वार्षिक मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस कारण गांव के ही ऋषिपाल सिंह की भूमि पर स्थित मंदिर में सौंदर्यीकरण का कार्य जारी है। ग्रामीणों ने पुलिस से मेला आयोजन से पूर्व शरारती तत्वों का पता लगा कर कार्यवाही की मांग की। बताया गया है कि मंदिर में नई मूर्ति स्थापित की जाएगी। पुलिस की दो टीम मूर्ति लेने के लिए भेजी गई हैं। सीओ सर्वम सिंह ने बताया कि शरारती तत्वों की तलाश की जा रही है। ग्राम प्रधान की ओर से अज्ञात में तहरीर दी गई है। थाना नूरपुर में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पुलिस पूरे मामले में गहनता से जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
Leave a comment