चांदपुर, बढ़ापुर, कोतवाली देहात में अभियान चलाकर सफाई
तहसील, थाना और आश्रम का हो गया कायाकल्प
धीरे धीरे राष्ट्रव्यापी बना ‘स्वच्छ भारत अभियान’
बिजनौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 को महत्वाकांक्षी ‘स्वच्छ भारत अभियान’ (स्वच्छ भारत मिशन) शुरू किया। ‘अभियान’ महात्मा गाँधी जी की पुण्य तिथि पर शुरू हुआ था, जो कि आज एक राष्ट्रव्यापी अभियान बन चुका है।
आभा फाउंडेशन व फादरसन पब्लिक स्कूल ने उठाया तहसील को साफ़ करने का बीड़ा
~भुवन राजपूत, सैंद्वार चांदपुर।

स्वच्छता अभियान के जरिए आभा फाउंडेशन व फादरसन पब्लिक स्कूल के इस सामूहिक आयोजन ने क्षेत्र को एक बार फिर दिखा दिया कि फादरसन पब्लिक स्कूल का बच्चा-बच्चा न केवल किताबी ज्ञान ले रहा है बल्कि सामाजिक ज्ञान भी ग्रहण कर रहा है।

चांदपुर क्षेत्र की समाज सेविका आभा सिंह ने अपने फाउंडेशन के सदस्यों व विद्यालय फादरसन पब्लिक स्कूल के बच्चों साथ चांदपुर तहसील परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। तहसील परिसर को पूर्णतया साफ़ किया गया। साथ ही सभी को स्वच्छ रहने तथा अपने आसपास साफ़ वातावरण बनाये रखने का भी आग्रह किया गया। इस दौरान स्वयं आभा सिंह व उप जिलाधिकारी चांदपुर श्रीमती ऋतु रानी ने भी एक साथ सफाई की। तहसील चांदपुर के पूरे स्टाफ ने भी सहयोग किया।

इस मौके पर आभा फाउंडेशन की चेयरमैन तथा फादरसन पब्लिक स्कूल की प्रबंधक आभा सिंह, उप जिलाधिकारी श्रीमती ऋतु रानी, तहसीलदार, फादरसन पब्लिक स्कूल का संपूर्ण स्टाफ मौके पर उपस्थित रहा। श्रीमती आभा सिंह ने बताया कि फाउंडेशन व स्कूल समाज उत्थान के नित नए कार्य करता रहता है तथा इसी तरह करता रहेगा।

स्कूल के प्रधानाचार्य विनीत कुमार ने बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया तथा सभी से अपने आसपास सफाई रखने पर जोर दिया।
स्वच्छता अभियान में पुलिस व नगर पंचायत कर्मियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
~शाहिद रजा खान, बढ़ापुर।
स्वच्छता अभियान में भाग लेते हुए थाना बढ़ापुर पर तैनात स्टॉफ ने श्रमदान करते हुए थाना प्रांगण में साफ सफाई की। इसके अतिरिक्त स्थानीय पंचायत द्वारा भी श्रमदान कर स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया गया।

एक अक्टूबर को स्वच्छता अभियान के रूप में मनाने के लिये आमजन से की जाने वाली अपील के बाद लोगों ने स्वच्छता अभियान में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इसी क्रम में रविवार को सवेरे थाना बढ़ापुर के प्रांगण में थाना बढ़ापुर में तैनात समस्त स्टाफ़ ने थानाध्यक्ष सुदेशपाल सिंह के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया। पुलिस कर्मियों द्वारा श्रमदान करते हुए थाना बढ़ापुर को साफ सुथरा बनाया गया।

दूसरी ओर स्थानीय पंचायत प्रशासन द्वारा स्वच्छता ही सेवा के बैनर तले श्रमदान अभियान चलाकर पंचायत कार्यालय से ईदगाह आदि मार्गों पर साफ सफाई की गई। इस अवसर पर पंचायत सफाई कर्मियों के साथ नवगठित बोर्ड के सदस्य, एड0 श्याम सिंह कश्यप, राहुल कश्यप आदि भी मौजूद रहे। वहीं पंचायत कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों नीरज, योगेश, मुनेश,अरविंद, हरीश आदि ने भी श्रमदान में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया संतावाला आश्रम पर श्रमदान
~प्रशांत कुमार, कोतवाली देहात
स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्राम संतावाला स्थित आश्रम पर श्रमदान कर सफाई की। इस दौरान लगभग तीन दर्जन भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्रमदान किया। रविवार सुबह भाजपा नेता अवनीश निर्वाल के नेतृत्व में भाजपा के किरतपुर ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ता विकासखंड किरतपुर के ग्राम संतावाला स्थित देव स्थल पर पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने लगभग 3 घंटे तक श्रमदान किया। इस दौरान दीपक मौर्य, डॉ बेगराज सिंह चौहान, भारत सिंह, चौधरी बलराम सिंह, अरविंद सिंह, सोनू सैनी, आदेश चौधरी,अमित चौधरी, अवधेश शर्मा, दिनेश निवाल आदि मौजूद रहे।
Leave a comment