newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

पार्टी लिस्ट में अंकित नामों का सत्यापन कर पाई गई त्रुटियों का सुधार

भाजपा द्वारा बूथ सशक्तीकरण की मण्डलवार बैठकों का दौर

~पंचदेव यादव

गोसाईंगंज लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाई जा रही बूथ सशक्तीकरण की मण्डलवार बैठकों के क्रम में रविवार को अमेठी मण्डल की बैठक आयोजित की गई।

हसनापुर गाँव में बीआयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे भाजपा किसान मोर्चा उत्तर प्रदेश के मन्त्री राम निवास यादव ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं का वृत लिया और पार्टी द्वारा दी गई लिस्ट में अंकित नामों का सत्यापन कर उसमें पाई गई त्रुटियों का सुधार किया। साथ ही किन्ही कारणों से खाली हुए पदों पर क्रियाशील कार्यकर्ताओं के समायोजन की प्रक्रिया की।

इसके बाद अर्जुनगंज मण्डल की बैठक में पहुँचे राम निवास यादव ने वहां की सूची में अंकित नामों का सत्यापन कर सूची में मौजूद त्रुटियों को दूर कराया और कार्यकर्ताओं को उचित दिशा निर्देश दिए।

बैठकों में अपेक्षित लगभग सभी कार्यकर्ता शामिल हुए। मुख्य रूप से गोकरन नाथ वर्मा, वीरेन्द्र रावत, गुड्डू पाण्डेय, बलिराम वर्मा, सन्तोष शर्मा, विनोद पटेल, बजरंग वर्मा, कल्लू वर्मा, राजकुमार वर्मा, संजय लोधी, राज कुमार रोहित सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Posted in , ,

Leave a comment