पल रहे हैं मक्खी, मच्छर, सांप, बिच्छू, कांतर जैसे जहरीले जीवजंतु
डीएम बंगले के पास विवादित स्थल के रूप में कुख्यात है तालाब
शहर के बीचों बीच विकसित हो रही संक्रामक रोगों की जन्मस्थली!

बिजनौर। जिला मुख्यालय पर डीएम बंगले के ठीक सामने है मिशन कंपाउंड। …और इसमें है एक तालाब। इसमें मक्खी, मच्छर के अलावा सांप, बिच्छू, कांतर जैसे जहरीले जीवजंतु पल रहे हैं। सफाई कार्य आज तक नहीं हुआ है।कहीं ऐसा न हो कि इस तालाब की पहचान संक्रामक रोगों की जन्मस्थली के रूप में होने लगे!

विवादित स्थल के रूप में कुख्यात
प्रदेश में सरकार किसी भी पार्टी की रही हो, लेकिन आज तक इसकी सफाई की सुध किसी भी प्रशासनिक अधिकारी ने नहीं ली। दरअसल कथित तौर पर विवादित स्थल के रूप में कुख्यात इस स्थान की ओर किसी भी राजनीतिक दल का नुमाइंदा तक ध्यान बरबक्स नहीं करता।

एक अक्टूबर को नगर पालिका परिषद बिजनौर ने सफाई अभियान चला कर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को स्वच्छाजंलि अर्पित की। यहां तक कि शहर के सभी 32 वार्डों में विशेष सफाई अभियान चलाया। इसे नाम दिया गया 01 घण्टा स्वच्छता के लिए श्रमदान कार्यक्रम। मुख्य कार्यक्रम हुआ नुमाइश ग्राउण्ड बिजनौर में। वहीं इस कार्यक्रम से इतर गंगा बैराज पर भी राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में सफाई अभियान चलाया गया। बस हमेशा की तरह इसी तालाब की ओर किसी का ध्यान नहीं गया, या ये कहिए कि कोई ध्यान देना ही नहीं चाहता। अब इतनी गंदगी में मच्छर, मक्खी के अलावा जहरीले जीवजंतु तो पलेंगे ही और आसपड़ोस के घरों में घुसेंगे भी। कहीं ऐसा न हो कि इस तालाब की पहचान संक्रामक रोगों की जन्मस्थली के रूप में होने लगे!

बताया जाता है कि जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह यहां एक सोसायटी में बरसों रहे हैं, जबकि उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष कपिल सर्राफ यहीं पास में ही रहते हैं। मंडावर क्षेत्र के एक गांव के कई बार के प्रधान का घर भी तालाब के एक किनारे है। ..और भी दर्जनों घरों में सैकड़ों लोग रहते तो हैं लेकिन या तो सबकी आदत हो चुकी है, अथवा उच्चाधिकारियों से शिकायत करना नहीं चाहते?


Leave a comment