भारी मात्रा में पटाखे और निर्माण सामग्री बरामद
घेर मालिक के पुत्र समेत चार गिरफ्तार
पटाखा बनाने की अवैध फैक्ट्री पर छापा
बिजनौर। नगीना देहात थाना पुलिस ने एक घेर में पटाखा बनाने की अवैध फैक्ट्री पकड़ी है। छापा मार कार्रवाई में भारी मात्रा में पटाखों का स्टॉक बरामद किया गया है। घेर स्वामी के पुत्र समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह ने बताया कि ग्राम रायपुर नरुलोपुर के बीच स्थित एक घेर में पटाखा बनाने की अवैध फैक्ट्री चल रही थी। रविवार की दोपहर लोगों को घेर में आग के साथ धुआं निकलता दिखाई दिया तो सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। छापेमारी के दौरान 10 प्लास्टिक के छोटे-बडे़ कट्टे में विभिन्न कम्पनियों के पटाखों को जब्त किया गया। मौके पर कुछ अर्ध जले और पूरे जले हुए पटाखे भी बरामद हुए।

सीओ ने बताया कि घेर स्वामी ने एक सप्ताह पूर्व नजीबाबाद के दो लोगों को जगह किराए पर दी थी। मौके पर पुलिस को पटाखे बनाने वाला कोई भी व्यक्ति नहीं मिला। बाद में मकान स्वामी के पुत्र समेत चार लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। आरोपियों से पता चला है कि वह अवैध रुप से पटाखे बनाकर अच्छा मुनाफा कमाते थे। फिलहाल दीपावली आदि त्योहार पर बिक्री के लिए पटाखे बना रहे थे।
वहीं सूत्रों के अनुसार आरोपियों की पहचान मो. इस्तकार, मो. इम्तियाज, मुनव्वर और जुनैद के रूप में हुई है। दीपावली के पहले ही आरोपियों ने पटाखों की तस्करी और उनको अवैध तरीके से बनाने का काम शुरु कर दिया है।
Leave a comment