इलाके में बुखार का जबरदस्त प्रकोप, दो मौत से दहशत, स्वास्थ्य विभाग बेखबर
जानलेवा बुखार से महिला सहित दो की मौत
~शाहिद रज़ा खान
बिजनौर। बढ़ापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला व एक किशोर को जानलेवा बुखार ने मौत की नींद सुला दिया। दो मौत से इलाके में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि इलाके में बुखार का जबरदस्त प्रकोप है। प्रत्येक चिकित्सक के यहां भारी संख्या में मरीज भर्ती हैं। दिन ब दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, परंतु स्वास्थ्य विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।

बताया जा रहा है कि बढ़ापुर नगर के मोहल्ला सतीयान निवासी मोहम्मद फुरकान का 16 वर्षीय पुत्र गुफरान कुछ दिन पहले बुखार की चपेट के आया था। गुफरान के बुखार से ग्रस्त होने के बाद परिजनों द्वारा उचित उपचार के लिये नगर के प्राइवेट चिकित्सक के यहां भर्ती कराया था। हालत में सुधार न होने के कारण नगीना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर कई दिन इलाज चलने के बाद चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उसे धामपुर के निजी अस्पताल ले गये परन्तु कोई फायदा नहीं हुआ। इस पर परिजन उचित उपचार कराने के लिये ऋषिकेश स्थित एम्स हॉस्पिटल में ले गए। जहां पर उपचार के दौरान गुफरान की मौत हो गई। शुक्रवार को गुफरान का शव घर पहुंचने के बाद देर शाम दफिना कर दिया गया। वहीं दूसरी ओर थाना क्षेत्र के गांव मुकंदपुर राजमल में सोनम (35 वर्ष) पत्नी फतेह की बुखार के चलते मौत से परिजनों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि सोनम बीते कुछ दिनों से बुखार से ग्रस्त थी। नगर के एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां सोनम का उपचार चल रहा था। शुक्रवार को सवेरे सोनम अपनी तबियत में सुधार बता रही थी, जिसके चलते परिजनों को सन्तुष्टि थी कि चलो अब तो तबियत में सुधार है। परन्तु दोपहर के समय अचानक तबियत खराब हुई औऱ सोनम की आनन फानन में मौत हो गई। सोनम की मौत से गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। सोनम का पति फतेह सऊदी में रहकर काम करता है, जिस कारण सोनम के पति के आने के इंतजार किया जा रहा था। शुक्रवार को देर शाम तक सोनम का शव अपने पति का इंतजार कर रहा था। बताते चलें कि इलाके में जानलेवा बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। इस कारण चिकित्सकों के यहां लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, परन्तु स्वास्थ्य विभाग का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
इस बाबत जब एसीएमओ प्रमोद देशवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी नहीं है। मामले की जांच के लिये टीम को मौके पर भेजा जाएगा। साथ ही कैंप लगाकर जांच कराई जाएगी।
Leave a comment