newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

जिला बिजनौर के ग्राम कंभौर का मामला, कोतवाली शहर में रिपोर्ट दर्ज

छल फरेब कर जमीन बेच दी फिर भगा ले गए बच्चों समेत पत्नी

लखनऊ। पहले ग्रामीण के पिता से छल फरेब कर जमीन उसकी पत्नी के नाम कराई और फिर फर्जी तरीके से बेच दी। बाद में पत्नी व बच्चों को भगा ले गए। घर में आने जाने वाले दो लोगों ने पूरे षडयंत्र को अंजाम दिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना कोतवाली शहर बिजनौर के प्रभारी निरीक्षक से की है।

मामला पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर मुख्यालय के पड़ोसी गांव का है। ग्राम कम्भौर निवासी अरविन्द पुत्र अर्जुन सिंह ने प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली शहर को शिकायती पत्र में बताया कि वह सीधा सादा अनपढ़ व्यक्ति है, केवल हस्ताक्षर करना जानता है। उसके घर मोहित पुत्र सूबेदार व उसके साथी तालिब पुत्र अमानउल्ला निवासी ग्राम जिसौरी थाना मुढाली जनपद मेरठ का आना जाना हो गया था। आरोप है कि इन लोगों ने आपस में हमसाज होकर उसके पिता जी से उसकी पत्नी के नाम जमीन कराकर उक्त जमीन को बिकवा दिया है और पत्नी पूजा को बहला फुसलाकर मय बच्चों के शादी करने के इरादे से लगभग 10-11 दिन पहले भगाकर ले गये हैं। उन्हें जाते हुए गांव के ओमवीर, सूरपाल, शूरवीर, आकेन्द्र, विजयपाल, विनय, राकेश पाल, सतेन्द्र आदि ने देखा और उसे बताया। इसके बाद उसने काफी तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला। पीड़ित ने प्रार्थना पत्र में उपरोक्त मुल्जिमानों के विरुद्ध मुकदमा कायम कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। प्रभारी निरीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Posted in , , ,

Leave a comment