समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद डाला
सपा प्रदेश सचिव बनाए जाने पर डॉक्टर लाखन सिंह पाल का चांदपुर में भव्य स्वागत
~(भुवन राजपूत, चांदपुर, बिजनौर)
लखनऊ। समाजवादी पार्टी का प्रदेश सचिव बनाए जाने पर डॉ लाखन सिंह पाल का बिजनौर के चांदपुर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया।

डॉ लाखन पाल सिंह ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता में कहा कि वह राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी के साथ निभायेंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में पार्टी की जीत में अपना अहम योगदान अदा करने के साथ ही हर वर्ग को समाजवादी पार्टी से जोड़ने का काम करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष इरशाद जहां, अखलाक पप्पू, मो. उस्मान अलवी, प्रभा चौधरी, कुंतेश सैनी, डॉ चंद्रावती पाल, शेख रईस, भूरा सलमानी, राधा सैनी, शलोक पंवार, कृपा रानी प्रजापति, सलमा परवीन, उषा रानी, पूनम यादव, सीता रानी, मोहम्मद शोएब, रूपवती पाल, ईस्माइल मंसूरी, अनिल गोला, दिवेश आदि समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Leave a comment