newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

नोटबुक न लाने पर प्रिंसिपल ने दी खौफनाक सजा

हैवानियत की शिकायत पुलिस पर पहुंची तो बैकफुट पर आया प्रबंधन

स्कूल में प्रिंसिपल ने छात्राओं को एक दूसरे से पिटवाया

काशीपुर (उत्तराखंड)। एक निजी स्कूल में कॉपी (नोट बुक) लेकर न आने वाली छात्राओं को एक दूसरे से पिटवाने का मामला प्रकाश में आया है। एक अभिभावक द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई तो स्कूल प्रबंधन सभी अभिभावकों से माफी मांगकर मामले को रफा दफा करने की फिराक में है।


जानकारी के अनुसार गिरीताल कालोनी निवासी एडवोकेट संजीव कुमार आकाश ने पुलिस को तहरीर देकर लिटिल स्कॉलर स्कूल प्रतापपुर की शिकायत दर्ज कराई। इसमें बताया कि उनकी पुत्री अदिति उक्त स्कूल में कक्षा 12वीं की छात्रा है। कल स्कूल में कॉपी न ले जाने पर उनकी पुत्री अदिति व अन्य छात्राओं को विद्यालय की अध्यापिका ने कक्षा से बाहर खड़ा कर दिया। यही नहीं विद्यालय की प्रधानाचार्या ने सभी छात्राओं को एक दूसरे को पीटने का हुक्म सुना दिया। छात्राओं को एक दूसरे से पिटवाने के बाद भी जब मन नहीं भरा तो प्रधानाचार्या ने खुद छात्राओं की पिटाई करते हुए उन्हें अपने माता-पिता से शिकायत न करने की धमकी दी।

पीड़ित छात्रा ने स्कूल में छात्राओं पर बर्बरता की जानकारी एडवोकेट पिता संजीव कुमार आकाश को दी। इस पर उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर विद्यालय प्रबंधन व प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। वहीं मामला बिगड़ता बिगड़ता देख स्कूल प्रबंधन बैक फुट पर आ गया। प्रधानाचार्य ने सभी अभिभावकों को बुलाकर गलती की माफी मांगते हुए भविष्य में घटना की पुनरावृत्ति न होने का भरोसा दिलाया। इधर स्कूल में बच्चों को दी गई दर्दनाक सजा क्षेत्रवासियों की जुबान पर है। लोग ऐसे स्कूल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

~by raju aneja, himalayaprahari.com

Posted in , , ,

Leave a comment