newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

विद्युत ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग के कारण खेत में आग लगने का आरोप

विद्युत विभाग के कर्मचारियों के विरुद्ध तहरीर

गन्ने के खेत में लगी आग से 2 एकड़़ फसल जलकर राख

~(भुवन राजपूत,चांदपुर)

बिजनौर। चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव शादीपुर में अचानक आग लगने से लगभग 2 एकड़ गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंचे खेत मालिक व ग्रामीण ने बामुश्किल आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। खेत मालिक ने पुलिस को तहरीर देकर विद्युत विभाग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि विद्युत ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग के कारण खेत में आग लगी। पीड़ित ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की है।

जानकारी के अनुसार तहसील चांदपुर क्षेत्र के ग्राम शादीपुर निवासी खेत मालिक लोकेश कुमार पुत्र विक्रम सिंह ने थाना चांदपुर पर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि विद्युत ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग के कारण खेत में आग लग गई। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष भी ट्रांसफॉर्मर में स्पार्किंग के कारण खेत में आग लगी थी। तब भी आग से फसल जलने से काफी नुकसान हुआ था। विद्युत विभाग में शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई थी। इस बार भी विद्युत ट्रांसफॉर्मर में स्पार्किंग होने के कारण दो एकड़ गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। खेत मालिक लोकेश कुमार ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बाद भी विद्युत विभाग का कोई कर्मचारी, अधिकारी खेत पर हुआ नुकसान देखने तक नहीं आया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह विद्युत विभाग की घोर लापरवाही का ही नतीजा है। शिकायत पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग की।

Posted in , ,

Leave a comment