newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

RBI गवर्नर स्पष्ट कर चुके हैं Cash Deposit Rule

30 हजार रुपए से ज्यादा जमा होने पर बंद हो जाएगा बैंक अकाउंट!

नई दिल्ली। बैंक खाताधारकों के लिए एक जरूरी खबर है।दरअसल इन दिनों फिर से जमकर वायरल हो रहे मैसेज में दावा किया जा रहा है कि आरबीआई ने ग्राहकों के बैंक बैलेंस को लेकर नए नियमों की घोषणा की है। इन नियमों के अनुसार यदि आपके खाते में 30,000 रुपए से अधिक बैलेंस बचता है, तो आपका खाता बंद कर दिया जाएगा।

बैंकिंग कार्यों के संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक समय-समय पर कई दिशानिर्देश जारी करता है। इस बीच आजकल एक मैसेज वायरल हो रहा है, जो बैंक खाते में जमा राशि के बारे में जानकारी दे रहा है। वायरल मैसेज में कहा गया है कि RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने ग्राहकों के बैंक बैलेंस को लेकर नए नियमों की घोषणा की है। मैसेज में कहा गया है कि यदि आपके खाते में 30,000 रुपए से अधिक बैलेंस बचा है, तो आपका खाता बंद कर दिया जाएगा। खबर की वजह से परेशान हो बहुत से लोग इसकी सच्चाई जानने के लिए अपने बैंकों के चक्कर काटने लगे।

जून 2023 में भी हुआ था वायरल, आरबीआई ने बताया फर्जी

PIB Fact Check में सामने आई ये बात

दरअसल माह जून में भी यही मैसेज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। तब फर्जी मैसेज का भंडाफोड़ करते हुए PIB Fact Check ने उपरोक्त दावा फर्जी बताया था। PIB ने कहा कि आरबीआई ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है। ट्वीट किया, ‘एक खबर में दावा किया जा रहा है कि भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ने बैंक खातों को लेकर अहम ऐलान किया है कि अगर किसी खाताधारक के खाते में 30 हजार रुपए से ज्यादा हैं, तो उसका खाता बंद कर दिया जाएगा। यह खबर फर्जी है, आरबीआई ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है।’

RBI के Cash Deposit Rule

RBI के अनुसार बैंक खाता में Cash Deposit Rule के अनुसार एक Savings बैंक खाता में 1 साल के अंदर 10 लाख रुपए से ज्यादा का Cash Deposit नहीं होना चाहिए, अगर 10 लाख से ज्यादा Cash Deposit 1 साल के अंदर होता हैं तो उन्हें Tax अथॉरिटीज को इसकी जानकारी जरूर देनी हैं। वहीं Current की कोई भी लिमिट नहीं हैं, पर आप जितना भी Cash अपने करंट खाते में जमा करेंगे आपको उन सब चीजों की जानकारी अपनी ITR फाइल फील करते समय जरूर देनी हैं।

फेक मैसेज की जांच के लिए PIB से साधें संपर्क

यदि आपको ऐसा कोई संदेहास्पद संदेश मिलता है, तो आप इसकी जांच करा सकते हैं कि समाचार वास्तविक है या यह नकली। इसके लिए आपको https://factcheck.pib.gov.in पर मैसेज करना होगा। वैकल्पिक रूप से आप तथ्य की जांच के लिए +918799711259 पर WhatsApp संदेश भी भेज सकते हैं। इसके अलावा आप अपना संदेश pibfactcheck@gmail.com पर भी भेज सकते हैं। फैक्ट चेक की जानकारी https://pib.gov.in पर भी उपलब्ध है।

Posted in , , , ,

Leave a comment