बिजनौर जिले में तैनात पुलिस अफसरों की कार्यप्रणाली की सराहना
थाना नगीना देहात में मिशन शक्ति के चौथे चरण का शुभारंभ
ऐसे एसपी के रहते अन्याय होने की संभावना ही नहीं: मोनिका चौधरी

बिजनौर। मिशन शक्ति के चौथे चरण का शुभारंभ थाना नगीना देहात में मुख्य अतिथि मोनिका चौधरी एडवोकेट पूर्व जिला पंचायत सदस्य, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रामअर्ज, पुलिस क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह, थाना प्रभारी विकास कुमार, जोन प्रभारी अपना दल (एस) शैलेंद्र चौधरी एडवोकेट द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया।

इस अवसर पर मोनिका चौधरी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश सरकार नारियों के सम्मान में नारी सशक्तिकरण के लिए मिशन शक्ति अभियान चला रही है। उन्होंने नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन के संबंध में कहा; बेटियां हैं देश की शान, उनकी शिक्षा और स्वास्थ्य का रखें पूरा ध्यान। कहा कि राष्ट्रीय पोषण मिशन के तहत छोटे बच्चों महिलाओं एवं किशोरियों को हो रही कुपोषण की कमियों को दूर करने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी के माध्यम से गेहूं चना एवं तेल आदि प्रत्येक माह वितरित किया जाता है। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में 85 लाख से अधिक ग्रामीण महिला जुड़ी हैं। ग्रामीण महिलाओं को संगठित सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए 7.65 लाख स्वयं सहायता समूह ग्राम संगठन एवं 2636 संकुल स्तरीय संघ से जोड़ा गया है। महिला स्वयं सहायता समूह को कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जाता है।

मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोनिका चौधरी एडवोकेट ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, निर्धन परिवार की बेटियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक योजना संचालित है। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत जननी और उसके बच्चे की देखभाल के लिए ₹6000 की आर्थिक सहायता दी जाती है। पहले चरण में ₹1000 दूसरे चरण में ₹2000 और तीसरे चरण में ₹2000 और अंत में ₹1000 दिए जाते हैं। प्रत्येक थाने में महिला रिपोर्टिंग पुलिस चौकी, परामर्श केंद्र, महिला साइबर सेल, मिशन शक्ति हेतु महिला अपराध पर त्वरित कार्यवाही, महिला बीट पुलिस अधिकारी की तैनाती है।
जिले में तैनात पुलिस अफसरों की कार्यप्रणाली की सराहना

मोनिका चौधरी ने जिले में तैनात पुलिस अफसरों की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि वास्तव में उत्तर प्रदेश के नारी सशक्तिकरण को सबसे ज्यादा जनपद बिजनौर में महत्वपूर्ण रूप से प्रभावी किया जा रहा है। यह भी कहा पुलिस क्षेत्राधिकारी नगीना संग्राम सिंह बेहद ही सक्रिय हैं और मधुर वाणी का प्रयोग करते हैं, महिलाओं के सम्मान में त्वरित कार्यवाही करने का कार्य करते हैं। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रामअर्ज के लिए उन्होंने कहा कि नवरात्रों में दुर्गा माता से शक्ति और लक्ष्मी माता से लक्ष्मी की मांग की जाती है। साथ ही एसपी ग्रामीण से महिलाओं की सुरक्षा की मांग की जाती है। इतना ही नहीं उन्होंने पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन को भी जिले का सबसे ईमानदार अफसर बताते हुए कहा कि न्याय की दृष्टि से ऐसे पुलिस अधीक्षक जनपद बिजनौर में निरंतर बने रहेंगे तो किसी के साथ अन्याय होने की संभावना नहीं है।
Leave a comment