चिकित्साधिकारी का पद पर चल रहा था रिक्त
जेल से डा० कृष्णकान्त राहुल को भेजा गया सीएचसी हल्दौर

बिजनौर। जिला कारागार में तैनात डा० कृष्णकान्त राहुल का स्थानांतरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दौर कर दिया गया है। सीएचसी हल्दौर में चिकित्साधिकारी का पद रिक्त चल रहा था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० विजय कुमार गोयल ने आदेश का अनुपालन अविलंब सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

जिला कारागार में तैनात डा० कृष्णकान्त राहुल को स्सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दौर कर दिया गया है। सीएचसी हल्दौर में चिकित्साधिकारी का पद रिक्त चल रहा था। डा० कृष्णकान्त राहुल को निर्देशित किया गया है कि वह तत्काल कार्यमुक्त होते हुए अपने नवीन तैनाती स्थान, सामु०स्वा० केन्द्र, हल्दौर में योगदान करना सुनिश्चित करें। साथ ही प्रभार प्रमाण पत्र उनके कार्यालय एवं सम्बधित अधिकारियों को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० विजय कुमार गोयल ने बताया कि जिलाधिकारी से हुई वार्ता के क्रम में जनहित में तत्काल प्रभाव से जिला कारागार बिजनौर से डा० कृष्णकान्त राहुल का स्थानांतरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दौर में रिक्त चिकित्साधिकारी के पद पर कर दिया गया है।
Leave a comment