newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

केमिस्ट बनाए रखें धैर्य और करें समय का इंतज़ार: सुबोध चौधरी

ड्रग कर्मी के खिलाफ कुछ क्यों नहीं कर पा रहा जिला प्रशासन

जनहित में अभी आंदोलन नहीं करेंगे केमिस्ट

बिजनौर। औषधि अनुभाग के कर्मचारी के विरुद्ध थाना शहर कोतवाली में आय से अधिक संपत्ति के मामले में रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। केमिस्ट एसोसिएशन ने जिला प्रशासन को अवगत करा कर निलंबित करने की मांग भी की, लेकिन दो हफ्ते से अधिक समय बीतने के बावजूद अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। आश्चर्य का विषय है कि आखिरकार इतना बड़ा भ्रष्टाचार उजागर होने पर भी प्रसाशन मौन क्यों है?

इस मामले को लेकर अध्यक्ष सुबोध चौधरी ने केमिस्ट भाइयों को पत्र जारी कर कहा है कि दो तीन दिन से कुछ वरिष्ठ पदाधिकारियों और जनपद के केमिस्टों के सुझाव ओर फोन आ रहे हैं कि केमिस्ट एसोसिएशन इस मामले मे कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठा रही! नि:संदेह उनका सुझाव सही है और विचारणीय है। उन भाइयों के सुझाव पर गंभीरता से विचार किया, कुछ सुझाव भी लिए। श्री चौधरी ने जनपद के समस्त केमिस्टों से निवेदन किया कि हमारा संगठन निसंदेह एक शक्तिशाली संगठन है। एक दिन के आंदोलन से प्रशासन तिलमिला उठेगा, लेकिन सोचने की बात ये है कि इस समय जिले में भयंकर बीमारी चल रही है जिसका प्रकोप गांव देहात में बहुत जोरों पर है। अगर हमने कोई आंदोलनात्मक कदम उठा लिया तो नि:संदेह जनहानि हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो वह अपनेआप को कभी माफ़ नहीं कर सकेंगे। इसलिए उन्होंने जनपद के समस्त केमिस्टों से निवेदन किया कि अपना धैर्य बनाए रखें। समय का इंतज़ार करें, जो होगा केमिस्ट हित में ही होगा। संगठन हर परिस्थिति पर ध्यान रखे हुए है।

आय से अधिक संपत्ति मामले में फंसा ड्रग विभाग कर्मी https://wp.me/pcjbvZ-7Os

भगीरथ सिंह का विवादों से रहा है पुराना नाता  https://wp.me/pcjbvZ-7Pl

Posted in , ,

Leave a comment