विद्युत विभाग को है किसी अनहोनी का इंतजार

सिविल लाइंस में सड़क पर दौड़ रही है मौत

बिजनौर। सिविल लाइंस में मौत सड़क पर दौड़ रही है। जी हां सच है ये। इन फोटोज़ को देख कर कोई भी ये बात समझ सकता है। सिविल लाइंस फर्स्ट पेट्रोल पंप के सामने बीकानेर स्वीट्स वाली गली का ये नजारा है।

यहां रहने वालों और गुजारने वालों के सिर पर वास्तव में खतरा मंडरा रहा है। तमाम शिकायतों के बावजूद विद्युत विभाग को किसी अनहोनी का इंतजार है। लोगों का कहना है कि जेई, एई के फोन रिसीव नहीं होते, इनसे बड़े अधिकारी का मिजाज माशा अल्लाह! वहीं एक्सियन ने कहा कि आज ही समस्या का समाधान किया जायेगा।
Leave a comment