newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

महकमे ने दिया ₹ 1000 का इनाम

ट्रैफिक हेड कांस्टेबल ने हासिल की माह अक्तूबर में उपलब्धि

बिजनौर। ट्रैफिक पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल सूर्य प्रताप सिंह ने एक महीने में 2045 चालान काट कर वाहन चालकों में हड़कंप मचा दिया है। उनकी इस उपलब्धि का उच्चाधिकारियों ने भी संज्ञान लिया और एक हजार रुपए नकद पुरस्कार से नवाजा।

चांदपुर में तैनात हेड कांस्टेबल सूर्य प्रताप सिंह ने अक्टूबर के महीने में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के 2045 चालान किए, जबकि 37 हजार रुपए का समन शुल्क वसूला। चालान और उनसे वसूला गया समन शुल्क बिजनौर जनपद में सबसे ज्यादा बताया गया है। इस उपलब्धि पर हेड कांस्टेबल सूर्य प्रताप सिंह को एसपी सिटी डॉ. प्रवीण रंजन द्वारा 1 हजार रुपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।सूर्य प्रताप सिंह का कहना है कि कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों की उनके खाते में कोई बख्शीश नहीं है। ऐसा करने वाला व्यक्ति कोई भी हो वह उसको छोड़ेंगे नहीं।

Posted in , , ,

Leave a comment