घर के आंगन से उठाकर गन्ने के खेत में किशोर को गुलदार ने उतारा मौत के घाट
मौके पर पहुंचे अधिकारियों को करना पड़ा ग्रामीणों के आक्रोश का सामना
~शाहिद रजा खान, बढ़ापुर
बिजनौर। घर के आंगन में सो रहे 14 वर्षीय किशोर को गुलदार ने घर से उठाकर गन्ने के खेत मे ले जाकर मौत के घाट उतार दिया। गुलदार द्वारा किशोर को मौत के घाट उतारने से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी, उप जिलाधिकारी व वन विभाग के कर्मचारियों को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।

बताया जाता है कि बढ़ापुर थाना क्षेत्र के ग्राम हसन अलीपुर उर्फ खत्री वाला में गांव के बीचों बीच पदम सिंह का मकान है। देर रात्रि घर के आंगन में सो रहे उसके 14 वर्षीय पुत्र जिगर को गुलदार उठा कर पास ही गन्ने के खेत में ले गया और मौत के घाट उतार कर उसके शरीर को खा लिया। सवेरे आंगन में किशोर को न पाकर परिजनों ने ग्रामीणों के साथ आसपास तलाश किया गया तो घर के पीछे गन्ने के खेत में जिगर का गुलदार द्वारा खाया हुआ शरीर पड़ा मिला। किशोर की दर्दनाक मौत को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप के साथ-साथ वन विभाग के प्रति आक्रोश उत्पन्न हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी नगीना शैलेंद्र कुमार, कार्यवाहक पुलिस उपाधीक्षक नजीबाबाद गजेंद्र पाल सिंह, थानाध्यक्ष बढ़ापुर सुमित कुमार राठी, थानाध्यक्ष नगीना रविंद्र वशिष्ठ व नजीबाबाद, कोतवाली देहात आदि के अलावा अन्य थानों से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। मौके पर पहुँचे अधिकारियों को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।

बताया जा रहा है कि ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना बढ़ापुर वन रेंज के रेंजर सहित साहुवाला वन रेंज के रेंजर आदि को दी गई लेकिन वन विभाग अफसरों द्वारा सामाजिक वानिकी का क्षेत्र बताते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया गया।

मौके पर पहुंचे सामाजिक वानिकी बिजनौर डीएफओ अरुण कुमार ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि दो दिन में पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपए मुआवजा दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। वहीं गुलदार को पकड़ने के लिए गांव जंगल में पिंजरा भी लगा दिया गया है। गांव में पिंजरा लग जाने व पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने के डीएफओ के आश्वासन के बाद ग्रामीणों का आक्रोश कम हुआ।
Leave a comment