ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकेण्डरी स्कूल नहटौर का 20वाँ स्थापना दिवस
बचपन की यादें हो जाती हैं ताजी: एएसपी ग्रामीण राम अर्ज
आज का युवा देश का भविष्य: डीएम अंकित कुमार अग्रवाल
बिजनौर। ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकेण्डरी स्कूल नहटौर का 20वाँ स्थापना दिवस विद्यालय प्रांगण में धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राम अर्ज तथा धामपुर की पूर्व चेयरपर्सन एवं विद्यालय की प्रबंध निदेशक लीना सिंघल ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती की मूर्ति के सम्मुख दीप प्रज्जवलन से किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा कि नहटौर जैसे ग्रामीण स्थान पर ऑक्सफोर्ड जैसे विद्यालय की स्थापना करके संस्थापक प्रेमशंकर अग्रवाल, कुसुम लता अग्रवाल, अध्यक्ष इंजी. आशीष सिंघल तथा प्रबंध निदेशक लीना सिंघल ने क्षेत्र की जनता को बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसके माध्यम से हजारों छात्र – छात्राओं का भविष्य बन गया है। इनमें से कई सौ छात्र – छात्राएं डाक्टर, इंजीनियर, सरकारी अधिकारी, पुलिस, फौज, व्यवसाय आदि क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि आज का युवा देश का भविष्य है, हमें अपने लक्ष्य को निर्धारित कर कड़ी मेहनत और अनुशासन से उसकी प्राप्ति तक रुकना नहीं है। आजादी के 75वें वर्ष में आज भारत पूरे विश्व में बहुत आगे जा चुका है। हम सबको अपने देश की सेवा किसी भी माध्यम से अवश्य करनी चाहिए।
विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राम अर्ज ने सभी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि मैं ऑक्सफोर्ड विद्यालय में कई बार आ चुका हूं और हर बार यहां आकर बचपन की यादें ताजी हो जाती हैं। यहां का वातावरण, अध्यापक, छात्र – छात्राएं सभी कड़ी मेहनत करते हैं।

कार्यक्रम संयोजक प्रबंध निदेशक लीना सिंघल ने सभी अतिथियों, अभिभावकों तथा छात्र – छात्राओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि 20 वर्ष बहुत लंबा समय होता है। हमारे प्रबंधतंत्र तथा शिक्षकों ने लगातार कड़ी मेहनत से उच्च शिक्षा का स्तर बनाए रखा है। आगे भी इसी प्रकार हमारा विद्यालय समाज को अच्छे नागरिक देता रहेगा।
कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व प्रधानाचार्य विनीता शर्मा, रंजन त्यागी एवं वर्तमान प्रधानाचार्य इदरीस अहमद तथा वर्ष 2022 – 23 के कक्षा 12वीं के टॉपर छात्र – छात्राओं मनस्वी चौधरी, हर्षिता त्यागी, गुलफीशा, आकांक्षा चौधरी, विशाल कुमार, बॉबी भारती, अशरफ मेहदी, हंषिका चौधरी, अफीफा अंसारी, अंकित राजपूत तथा कक्षा 10वीं के टॉपर छात्र – छात्राओं दीपिका चौहान, दीपांशु, अनुष्का त्यागी, अभय भारती, भूमिका राजपूत, जतिन त्यागी, गर्वित कुमार आदि को जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, लीना सिंघल तथा अध्यक्ष आशीष सिंघल ने संयुक्त रूप से सभी को अलग – अलग शॉल पहना कर, प्रशस्ति पत्र तथा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इनके अलावा विद्यालय की स्थापना के समय आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित अरूण अग्रवाल, सतपाल चावला, शिवेन्द्र अग्रवाल को विशेष रूप से मंच पर बुलाकर विधि विधान से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओं एना, परी, निशा, गरिमा, रीवा, स्नेहा, जाह्नवी, हर्षिका, अपूर्व आदि ने अध्यापिका मोनिका शर्मा द्वारा तैयार सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर किया।संगीत अध्यापक सचिन कुमार द्वारा तैयार सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु गीत गाकर अफीफा, परिधि, शिफान, अलिजा, हिदाया, अनम, तनवी, शिवन्या, एंजल, आस्था, रेहमानी, हर्षल, मानवी, माही, वेदांश, अनन्या आदि ने ईश्वर की पूजा अर्चना की। अध्यक्ष इं. आशीष सिंघल ने स्वागत भाषण से सभी अतिथियों का स्वागत किया। इसके उपरान्त छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, स्कूल ऑर्केस्ट्रा की विशेष प्रस्तुति, हनुमान चालीसा, दुर्गा डांस, नृत्य, योगा डांस, नव रस नृत्य, युगल गीत, भांगडा, आठ राज्यों के नृत्य गीत, लघु नाटक व जादू के विभिन्न कार्यक्रम मुख्य रहे। मुरादाबाद से आई विश्व विख्यात जादूगर सुरेन्द्र गुप्ता का मैजिक शो समारोह का मुख्य आकर्षण रहा।
इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से 12वीं तक के छात्र -छात्राओं ने विभिन्न प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। परीधि, माही, अदिति, जिया, अदीवा, जोहरा, अलफिशा, इजरा, लायबा, असफिया, समरप्रीत, सृष्टि, दर्शिका, रीजा, अलिशा, अफीफा, मनी, एलिश, वंशिका, आरुषि, गौरी, वंशिका चौधरी, खुशी, इशिका, तपश्वनी, अनामिका, समरप्रीत कौर, मान्या, काजल, लक्षिता, पीहु, यशी, शौर्य, लक्ष्य, तेजस्व, हितेश, शशांक, अंतरिक्ष, नितिन, दक्ष, मीत, पुनीत, आदर्श, अर्नव, अशमित, दीक्षांत, विराज, मानव, तरुण, आयुश, पूर्वी, दीक्षा, नाजमीन, प्रियांश, काव्या, छवि, दलजीत, रिफना, इंशा, लविजा, अदीवा, भावना, आलिया, प्रियांशी, आरोही, किंजल, जिविका, बरिरा, प्राची, इल्मा, विख्यात, आदित्य, वीर, नोमान, नैतिक, उत्कर्ष, राजदीप, वैश्नवी, सोफिया, प्रिया पाल, शहीरा, अन्मता, हीफजा, अफशा, अवरिश, रिया, अनन्या, इनाया, शालिनी, तनवी, मयंक, अधिरा, उमैर, यश्वी, कनक, अपूर्व, टीना, डौली, समिरा, तक्ष, इशिका, राजा, भव्य, कार्तिक, आशी आदि ने प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से डॉ. एनपी सिंह, राकेश चौधरी, जितेन्द्र गोयल, सुरेन्द्र सैनी, जहिनु अंसारी, डॉ संजीव गौड़ मास्टर अनिल सिंह, इं. अनिल पाल, प्रतिभा अग्रवाल, ऐश्वर्य चौधरी तथा स्कूल अध्यापक अमित शर्मा, महबूब आलम, अनुज कुमार, जूनियर विंग कॉर्डिनेटर तबस्सुम जै़दी, मोनोजीत विश्वास, ललित कुमार, रणवीर सिंह, योगराज सैनी, सचिन कुमार, मौ. शोएब, फ़रजाना खातून, नेहा मेहरोत्रा, अशोक कुमार, सर्वेश यादव, मोनिका शर्मा, आरती गौड़, निशात मिर्जा, विनसी चौधरी, अश्वनी पवार, संकेत गोयल, विवेक कुमार, अंजली रानी, विनीता, नाज़िया सलमानी, रंदीप बग्गा, प्रीति रानी, उज़मा परवीन, अर्चना रानी, नेहा वर्मा, सोहित कुमार, अंजुम परवीन, उजमा, पूनम मेहरोत्रा, खुशबू चौधरी, अनिल शर्मा, वीर सिंह, दयानन्द सिंह, नबाव अहमद, रविन्द्र त्यागी आदि उपस्थित रहे।संचालन अध्यापक त्रिमोहन गंगोत्री एवं कक्षा 12वीं के छात्र साहिल चौहान एवं अनु कुमारी ने संयुक्त रूप से किया।
Leave a comment