किसानों ने किया क्रय केंद्र पर धरना प्रदर्शन
चेयरमैन नितिन प्रताप मौर्य का ऐलान, जब तक बिलाई मिल का क्रय केंद्र उखड़ कर धामपुर मिल का क्रय केंद्र नहीं लगेगा किसान गन्ना नहीं तौलेंगे
निर्णय: बिलाई मिल को गन्ना नहीं देंगे किसान
~प्रशांत कुमार, कोतवाली देहात।
बिजनौर। ग्राम शादीपुर में बिलाई मिल के क्रय केंद्र के स्थान पर धामपुर मिल के क्रय केंद्र की मांग कर रहे किसानों ने क्रय केंद्र पर धरना प्रदर्शन करते हुए बिलाई मिल को गन्ना न देने का ऐलान किया।

ग्राम शादीपुर स्थित क्रय केंद्र “ए” पर बिलाई मिल का कांटा लगा है। किसान इस क्रय केंद्र को बदलवा कर धामपुर मिल का क्रय केंद्र लगवाना चाह रहे हैं। इस संबंध में किसानों ने गन्ना मंत्री को ज्ञापन भी भेजा था। इसके बावजूद बिलाई मिल का कोई भी कांटा नहीं काटा गया। लगभग एक सप्ताह पूर्व गांव में बिलाई मिल का कांटा लग गया है लेकिन किसान क्रय केंद्र पर गन्ना नहीं डाल रहे हैं। मंगलवार को दो दर्जन से अधिक किसान क्रय केंद्र पर पहुँचे और बिलाई मिल को गन्ना न देने का ऐलान किया। किसानो को संबोधित करते हुए चेयरमेन नितिन प्रताप मौर्य ने कहा ने कि यदि बिलाई मिल का क्रय केंद्र रहा तब भी किसान बिलाई मिल को गन्ना नहीं देंगे। इस दौरान नितिन मौर्य, पंकज मौर्य, महेंद्र चौधरी, हिमांशु चौधरी, अतुल, चतर सिंह, मोहित मौर्य, नाथे सिंह, महावीर पाल आदि किसान मौजूद रहे।
Leave a comment