जेपीएसडी इंटरनेशनल स्कूल में नई शिक्षा नीति पर आधारित सेमिनार
रटाने के स्थान पर करने चाहिए बच्चों को समझाने के प्रयास: डॉ. सीमा विश्वास
~प्रशांत कुमार, कोतवाली देहात।
बिजनौर। विवेकानंद सहोदय विद्यालय की नई शिक्षा नीति पर आधारित एक सेमिनार ग्राम बांकपुर स्थित जेपीएसडी इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुई। इस दौरान बच्चों को सीखने की आदत डालने के लिए प्रेरित किया गया।

ग्राम बांकपुर स्थित जेपीएसडी इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए संगठन की अध्यक्ष डॉ. सीमा विश्वास ने कहा कि बच्चों को रटाने के स्थान पर समझाने के प्रयास करने चाहिए और समझाने की तकनीक को खेल के माध्यम से समझाया जाए। इससे बच्चे अधिक सीख सकेंगे। कक्षा नर्सरी से लेकर यूकेजी को बाल वाटिका कहकर संबोधित किया जाए। उन्होंने सभी प्राचार्य से आग्रह किया कि बच्चों के प्रवेश के समय बच्चों के आयु संबंधित कोई ना कोई दस्तावेज अवश्य जमा कराएं। उन्होंने आह्वान किया कि सभी विद्यालयों के पुस्तकालय में अच्छी पुस्तक रखें और बच्चों को कहानी सुनाएं तथा उनसे उन्हें कहानियों को लिखाने का अभ्यास कराएं। सेमिनार में विद्यालय की प्रधानाचार्य अर्चना गौतम ने सभी का आभार व्यक्त किया। सेमिनार में वसीम अहमद, मनोज कुमार आर्य, मेराजुद्दीन, दीपिका चौहान,अनुपम शर्मा, जितेंद्र कुमार पाल आदि ने भाग लिया ।
Leave a comment