प्रशासनिक टीम ने पकड़ा अवैध खनन, नोटिस जारी
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशों के अनुपालन में अवैध खनन परमिट धारकों के विरुद्ध की गई स्थलीय जांच, 03 दिवस के भीतर अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए नोटिस निर्गत
बिजनौर। अवैध खनन की शिकायत पर नगीना देहात क्षेत्र में एसडीएम एवं पुलिस अधीक्षक (देहात) के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासनिक टीम ने पट्टे के अतिरिक्त हो रहे खनन क्षेत्र की पैमाइश की, जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई। पट्टा धारकों को तीन दिन में अपना पक्ष 03 दिवस के भीतर प्रस्तुत करने के लिए नोटिस निर्गत किये गये हैं।
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशों के अनुपालन में उपजिलाधिकारी नगीना, क्षेत्राधिकारी पुलिस नगीना, खान अधिकारी बिजनौर, थानाध्यक्ष बढापुर व राजस्व टीम द्वारा ग्राम शाहअलीपुर कोटरा में संचालित 02 परमिट गाटा संख्या 2/41/ 3 व गाटा सं0 2/65, 2/67/2, 2 / 158 भूमि पर संयुक्त स्थलीय जांच की गयी। जांच में ग्राम शाहअलीपुर कोटरा के गाटा सं0 70मि से 360 घन०मी० अवैध खनन परमिट धारक प्रो० शाहिद मै० अलफलाह कन्सट्रक्शन व गाटा सं0 2 / 66 से 718 घन०मी० उपखनिजों का अवैध खनन परमिट धारक दीपांशु ढाका द्वारा किया जाना पाया गया। इस सम्बन्ध में परमिट धारक को अपना पक्ष 03 दिवस के भीतर प्रस्तुत करने के लिए नोटिस निर्गत किये गये हैं, जिसमें नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

बताया गया है कि नगीना देहात क्षेत्र के कई ग्रामों के ग्रामीणों ने खनन में लगे डंपर से खराब हुए रास्ते को ठीक कराने की मांग की थी। शिकायत के बाद एसडीएम नगीना शैलेंद्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक (देहात) राम अर्ज, पुलिस क्षेत्राधिकारी संग्राम सिंह के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। मौके पर पट्टे के अतिरिक्त क्षेत्र में खनन होता पाए जाने पर पैमाइश कराई गई। इसी के साथ मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।
Leave a comment