newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

गन्ना लदे ओवरलोड ट्रकों का चालान काटने से हड़कंप

नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए प्रतिदिन चेकिंग अभियान चलाएगी पुलिस

यातायात व्यवस्था सुधारने को सड़कों पर उतरी पुलिस

~शाहिद रजा खान, बढ़ापुर।

बिजनौर। यातायात माह के अंतर्गत सड़क पर फर्राटा भर रहे वाहन चालकों ओवरलोडिंग और बिना हेलमेट चलने वाले लोगों को पुलिस ने चालान काट कर चेतावनी दी है। चेकिंग के दौरान मिल में गन्ना लेकर जा रहे ओवरलोडिंग ट्रकों के भी चालान किये गए।

यातायात माह शुरू होते ही पुलिस प्रशासन द्वारा सड़क पर बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले, सड़क पर फर्राटे भरने वाले, विभिन्न प्रकार के स्लोगन लिखकर लोगों को भ्रमित करने वाले, बिना सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी चलाने वाले लोगों को सबक सिखाने के लिए थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम इस्लामाबाद चौराहा, थाना बढ़ापुर,आर्य इंटर कॉलेज चौराहा आदि स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाकर दर्जनों लोगों के चालान काटे गए। आमजन में यातायात के नियमों का पालन करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष नवंबर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है, जिसके चलते हुए वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया जाता है। परंतु नियमों के अनदेखी करने वाले लोगों पर पुलिस चालान का चाबुक जमकर चला रही है। इसी क्रम में चलाए गए अभियान के दौरान गांव इस्लामाबाद चौराहे पर स्थानीय पुलिस द्वारा मिल में गन्ना लेकर जा रहे ओवरलोड ट्रकों का भी चालान किया गया। मिल में गन्ना लेकर जा रहे हैं ट्रकों का चालान काटने की बात सुनकर मिल के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। बताते चलें कि ओवरलोड गन्ना भरकर ले जाने वाले यह ट्रक कई बार हादसों का सबब बन जाते हैं। थाना बढ़ापुर पुलिस द्वारा नवंबर माह में लोगों को यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए प्रतिदिन चेकिंग अभियान चलाने की बात कही गई है।

Posted in , , , ,

Leave a comment