बिलाई मिल का क्रय केंद्र हटवाने की मांग को लेकर आंदोलन
नौवें दिन भी धरने पर बैठे रहे किसान
~प्रशांत कुमार, कोतवाली देहात।
बिजनौर। बिलाई मिल के क्रय केंद्र को हटवाने की मांग को लेकर ग्राम शादीपुर के किसान लगातार नौवे दिन धरने पर बैठे रहे। इस दौरान किसानों ने गन्ना नहीं तुलवाया।

ग्राम शादीपुर में क्रय केंद्र ए पर बिलाई मिल का कांटा लगा है। किसान पिछले 1 वर्ष से लगातार धामपुर मिल का कांटा लगवाने का प्रयास कर रहे है। किसानों ने आरोप लगाया कि बिलाई मिल द्वारा गन्ने का भुगतान बेहद देरी से किया जाता है। इसलिए किसान बिलाई मिल को गन्ना नहीं देंगे। इस सत्र में बिलाई मिल का कोई भी क्रय केंद्र नहीं काटा गया है। इस कारण गुस्साए किसान मिल को गन्ना देने से इनकार कर रहे हैं। ग्राम शादीपुर क्रय केंद्र पर पंकज मौर्य के नेतृत्व में किसान धरने पर बैठे हैं। लगातार 9 दिन से किसान धरने पर हैं। इस दौरान किसानों ने क्रय केंद्र पर तौल नहीं होने दी है।पिछले 9 दिन से क्रय केंद्र पर तौल बंद है। किसानों ने मिल प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। धरना स्थल पर ब्रज बहादुर सिंह, लाल बहादुर सिंह, बृजपाल सिंह, राकेश चौधरी, धर्मेंद्र सिंह, हिमांशु चौधरी आदि मौजूद रहे।
Leave a comment