newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

इस बार दो दिन चलेगा लेजर शो, सांस्कृृतिक कार्यक्रम भी दो दिन

विदुर कुटी पर गंगा स्नान मेला की तैयारियां जोरों पर

फाइल फोटो

बिजनौर। विदुर कुटी पर कार्तिक पूर्णिमा को लगने वाले गंगा स्नान मेले की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस बार न सिर्फ लेजर शो दो दिन तक होगा, बल्कि सांस्कृृतिक कार्यक्रम भी दो दिन तक चलेंगे। मेला स्थल तक पहुंचने के लिए दो रास्ते बना दिए गए हैं जबकि अंदर के रास्तों को बनाने के लिए काम चल रहा है।

जिला पंचायत की ओर से मेला आयोजन के लिए तैयारियां की जा रही हैं। मेला 23 नवंबर से शुरू हो जाएगा, जबकि विधिवत तरीके से शुभारंभ 24 नवंबर को होगा। मेला स्थल तक पहुंचने के लिए विदुरकुटी से तीन किलोमीटर लंबा रास्ता बनकर तैयार हो गया है, एक रास्ता गंज से भी बनाया गया है। दो रास्तों से मेले में पहुंचा जा सकेगा। जाम से बचने के लिए ऐसा किया है।

चार लाख वर्ग मीटर रहेगा मेला क्षेत्र

पिछले साल के मुकाबले करीब पचास हजार वर्ग मीटर ज्यादा क्षेत्र में मेला लगेगा। यानि कि इस बार मेला चार लाख वर्ग मीटर में रहेगा। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि मेला स्थल पर श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए ज्यादा जगह मुहैया हो सके और लोगों को डेरा बनाने के लिए आसानी हो।

सांस्कृतिक कार्यक्रम चलेंगे दो दिन तक

इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम दो दिन तक चलेंगे, लेजर शो भी दो दिन तक होगा। इससे मेले की भव्यता और अधिक बढ़ जाएगी। पिछले साल केवल एक दिन ही सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए थे।

चप्पे चप्पे पर नजर रखने को सीसीटीवी

दीपावली के तुरंत बाद पथ प्रकाश की व्यवस्था की जाएगी।मेला स्थल पर नजर रखने के लिए सभी चौराहों पर सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं। कंट्रोल रूम में बैठे ही हर जगह की सटीक जानकारी मिल सकेगी। फिलहाल रास्ते बनाए जा रहे हैं।

Posted in , , ,

Leave a comment