
एमबीबीएस छात्रा की ट्रेन से गिर कर मौत
बिजनौर। धामपुर थाना क्षेत्र में सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से उतरते समय रेलवे ट्रैक पर गिरी एमबीबीएस की छात्रा। छात्रा आधे घंटे तक रेलवे ट्रैक पर घायल अवस्था में तड़पती रही। देर से पहुंची एंबुलेंस। डॉक्टरों ने छात्रा को सीएचसी में मृत किया घोषित। घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।

जनपद बिजनौर के थाना धामपुर क्षेत्र के धामपुर रेलवे स्टेशन पर एमबीबीएस की छात्रा अदीबा सियालदह एक्सप्रेस ट्रेन से उतरते समय रेलवे ट्रैक पर गिर गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार छात्रा आधे घंटे तक रेलवे ट्रैक पर घायल अवस्था में तड़पती रही। देरी से पहुंची एंबुलेंस से घायल छात्रा को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
Leave a comment