newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

ग्रामीणों ने रुकवाया कच्चे तटबंध लगाने का काम

पक्का तटबंध लगवाने के लिए जिलाधिकारी से ग्रामीणों ने लगाई गुहार

बिजनौर। मंडावर क्षेत्र के ग्राम कुंदनपुर, टीप, फतेहपुर सभाचंद, सैफपुर खादर, चंद्रभान पुर किशोर उर्फ मिर्जापुर खादर आदि ग्रामों के सैकड़ों ग्रामीणों ने कुंदनपुर और टीप ग्राम के सामने कटान रोकने को लगाए जा रहे कच्चे तटबंध को विरोध करते हुए रुकवा दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि इस कच्चे तटबंध से कुछ नहीं होगा। इसके बदले पत्थर वाले पक्के तटबंध का निर्माण कराया जाए।

कुन्दनपुर के सामने गंगा नदी पर सिंचाई विभाग द्वारा कच्चा तटबंध लगाने का काम चल रहा है। किसानों का कहना है कि उनकी कृषि भूमि व फसलों को नुकसान हो रहा है। इस कारण सभी ग्रामवासियों में रोष व्याप्त है। इसे लेकर ग्रामीण इकट्ठा होकर जिलाधिकारी से मिले और ज्ञापन देते हुए अपनी मांग रखी। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि गंगा नदी पर पत्थर वाले पक्का स्टड लगवाए जाएं, स्थायी सुधार वाला कार्य सम्पन्न कराया जाए। साथ ही यहां पर पूर्व में बने हुए पक्के स्टड की भी  मरम्मत कराई जाए। ज्ञापन देने वालों में ग्राम प्रधान पति साजिद, नीतीश प्रधान, चंद्रपाल प्रधान, संजय सिंह, अंतरपाल सिंह, नाते सिंह, राम अवतार सिंह, सुरेंद्र सिंह, नंदराम, रामपाल सिंह, मूलचंद, धर्मपाल सिंह, मदन सिंह सैनी, करण सिंह सैनी, नवबहार सिंह, जय सिंह, कृपाराम, चमन सिंह, इनाम अली, अब्दुल लतीफ, गौरव कुमार, कपिल कुमार, राजेंद्र कुमार, नीरज कुमार, दलबीर सिंह, संजय कुमार, शीशराम, मुशर्रफ, डॉक्टर कय्यूम अहमद अंसारी आदि शामिल रहे।

साजिद अहमद ने जिलाधिकारी के सामने रखी मांग

ग्राम सैफपुर खादर ग्राम प्रधान पति साजिद अहमद ने जिलाधिकारी के सामने मांग रखते हुए कहा कि हमारे गांव हर साल गंगा की चपेट में आ जाते है और गंगा हर साल कटान करती है, हजारों बीघे फसल और नष्ट कर देती है। ग्रामवासी इस समस्या का स्थाई हल और पक्के तटबंध लगाने की मांग करते हैं।
इस संबंध में एक्सईएन से बात की तो उन्होंने बताया कि ये 2016 की परियोजना है और इसको इस तरह बंद नहीं किया जा सकता। पक्के स्टड के लिए अलग से परियोजना बनानी होगी।

जिलाधिकारी ने दिया आश्वासन

ग्रामीणों की समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी ने जल्द ही समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।

Posted in , ,

Leave a comment