मृतक की पुत्री ने कराई रिपोर्ट दर्ज, हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद
चाचा को मौत के घाट उतारने वाले भतीजे का चालान

बिजनौर। बढ़ापुर में शराब के नशे में धुत भतीजे द्वारा सगे चाचा को मौत के घाट उतार दिए जाने के बाद मृतक की पुत्री व हत्यारे की चचेरी बहन की तहरीर पर बढापुर पुलिस ने हत्यारोपी भतीजे के खिलाफ धारा 304 में रिपोर्ट दर्ज कर हत्या में इस्तेमाल किए गए डंडे को आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर हत्यारोपी का सम्बन्धित धारा में चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के ग्राम इस्लामाबाद में बीती रात शराब पीने के दौरान शुरू हुई मारपीट में भतीजे द्वारा सगे चाचा को मौत के घाट उतार दिया गया था। सोमवार को देर रात्रि मगन पुत्र सोहन सिंह आयु 65 वर्ष अपने भतीजे ओमपाल पुत्र बत्तू सिंह के साथ शराब की दुकान से नाइट किंग नामक शराब खरीद कर लाए थे। जिसको दोनों चाचा भतीजे एक साथ मिलकर मगन के घर मे ही बैठकर पी रहे थे। शराब पीने के दौरान हुई कहासुनी में ओमपाल ने एक डंडा उठाकर चाचा मगन सिंह के सर पर दे मारा जिस कारण मगन सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मगन सिंह की मौत से परिवार में हड़कंप मच गया जिसकी सूचना मगन सिंह की पुत्री मनोज कुमारी को दी गई सूचना पर पहुंची मनोज कुमारी ने अपने तहरे भाई ओमपाल के खिलाफ थाना बढ़ापुर में लिखित शिकायत दर्ज कराई मृतक की पुत्री मनोज कुमारी की तहरीर पर बढ़ापुर पुलिस द्वारा धारा 304 में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ साथ हत्यारे की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल हुआ डंडा भी बरामद कर लिया। मंगलवार को बढ़ापुर पुलिस द्वारा हत्यारोपी का सम्बंधित धारा में चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। बताते चलें कि हत्यारोपी ओमपाल पर शराब पीकर गुंडागर्दी, घर में घुसकर मारपीट करने सहित गम्भीर धाराओं के कुल 5 मुकदमे दर्ज हैं।
नशे में हुई वारदात, नहीं थी कोई रंजिश
इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक नगीना द्वारा बताया गया कि शराब पीने के दौरान दोनों चाचा भतीजे में मारपीट हुई थी जिसमें भतीजे द्वारा चाचा के सिर में डंडा मार कर मौत के घाट उतारा गया है। जांच में पता चला है कि दोनों में कोई रंजिश नहीं थी।
Leave a comment