newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मंडावर क्षेत्र में पांटून पुल पर आवाजाही शुरू

पांटून पुल पर आवागमन शुरू होने से किसानों ने जताई खुशी

~मुकेश कुमार, मंडावर

बिजनौर। पांटून पुल पर आवागमन शुरू होने से किसानों ने काफी खुशी जताई है। अब किसानों को गंगा पार जाने के लिए किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा।अपनी बैलगाड़ी और ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से किसान अपने खेतों से गन्ना लेकर आ रहे हैं, क्योंकि बालावाली से लेकर रावली तक के दर्जनों गांवों के किसानों को इसका लाभ मिलता है।

बताया गया है कि बिना पुल के किसानों को नाव का सहारा लेना पड़ता है। इस कारण किसानों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। सरकार ने तीन वर्ष पहले दर्जनों से अधिक गांव वालों और किसानों की परेशानी को देखते हुए गांव डेवलगढ राजारामपुर के सामने गंगा नदी पर पीपे यानि पांटून पुल को बनवाया था। यह पांटून पुल बरसात के माह में हटा लिया जाता है और सर्दियों के दौरान फिर बांध दिया जाता है। ताकि किसानों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो और गंगा पार अपने खेतों में जाने के लिए परेशानी न हो। तीन वर्ष पहले प्रभारी मंत्री कपिल देव, सदर विधायक सूचि चौधरी, भाजपा नेता ऐश्वर्या चौधरी ने विधी विधान के साथ पांटून पुल का शुभारंभ किया था। इससे किसानों और मजदूरों को काफी लाभ मिला।

किसानों को मिलेगा काफी लाभ

पुल ठेकेदार प्रफुल्ल सिंह ने बताया कि पांटून पुल पर आवागमन शुरू हो गया है। किसानों को काफी लाभ मिलेगा। अबकी बार पांटून पुल को पहले वर्ष की अपेक्षा जल्दी लगा दिया गया है। किसान अपने खेतों पर आ जा रहे हैं और फसलों को आसानी से लेकर आ रहे हैं।

Posted in , ,

Leave a comment