newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बंधक बनाने, मजदूरी न देने का आरोप

डीएम से शिकायत के बाद ईंट भट्ठे पर छापा

बिजनौर (किरतपुर)। भट्ठा मजदूरों द्वारा जिलाधिकारी को दिए गए शिकायती पत्र कार्रवाई करते हुए लेबर इंस्पेक्टर ने भट्ठे पर छापा मारकर आगे की कार्यवाही शुरू की।

प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम चिड़ियापुर रोड पर जलालपुर में आजाद देश ब्रिक्स के नाम से ईंट भट्ठा है। गुरुवार की दोपहर लेबर इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, एएन त्रिपाठी, नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह व लेखपाल सुभाष कुमार ठाकुर पुलिस के साथ भट्ठे पर पहुंचे और उन्होंने भट्ठा मजदूरों के नाम पता दर्ज किये। लेबर इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि इन मजदूरों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर भट्ठा स्वामी पर मजदूरी न देने व उन्हें बंधक बनाने का आरोप लगाया था। इसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर टीम यहां पहुंची।

दूसरी ओर भट्टा स्वामी शमीम अंसारी ने बताया कि उन्होंने मजदूरों को बंधक नहीं बनाया है और ना ही उनकी मजदूरी रोकी है। उन्होंने बताया कि केरना निवासी मुस्तकीम ठेकेदार को मजदूरों का ठेका दिया हुआ है, जिसमें लगभग ₹6 लाख रुपए मुस्तकीम दिए हुए हैं। ठेकेदार इन मजदूरों को छोड़कर भाग गया है।

Posted in , ,

Leave a comment