newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर के किरतपुर थाने में जनवरी 2022 से थी तैनात

महिला आरक्षी का बुखार में इलाज के दौरान मेरठ में निधन

बिजनौर। किरतपुर थाने में तैनात महिला आरक्षी का बुखार में इलाज के दौरान मेरठ में निधन हो गया। वह अपने पीछे पुत्र वैभव और पुत्री निशी को छोड़ गई है।

महिला आरक्षी सीमा रानी (फाइल फोटो)

किरतपुर थाने में तैनात महिला आरक्षी सीमा रानी (36 वर्ष) को चार दिन पहले बुखार आया था। उसकी हालत बिगड़ने पर मंगलवार की सायं मेरठ के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान उसका निधन हो गया। महिला आरक्षी के निधन की खबर सुन थाने में शोक व्याप्त हो गया। महिला आरक्षी सीमा रानी पत्नी संदीप ग्राम अब्दुत्तलपुर थाना चिलकाना जनपद सहारनपुर की निवासी थी। 2011 बैच की आरक्षी सीमा रानी किरतपुर थाने में जनवरी 2022 से तैनात थी। वह अपने पीछे पुत्र वैभव और पुत्री निशी को छोड़ गई है, सबका रो रो कर बुरा हाल है।

Posted in , , ,

Leave a comment