एसपी सिटी ने किया किरतपुर में धार्मिक स्थलों का निरीक्षण
पुलिस ने हटवाए धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक स्थानों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर
~कपिल रस्तोगी, किरतपुर।
बिजनौर। धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक स्थानों पर लगे अवैध लाउडस्पीकरों को पुलिस द्वारा हटवाया गया। एसपी सिटी ने किरतपुर में धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया और ध्वनि विस्तारक यंत्रों को चेक किया।

धार्मिक स्थलों पर उस वक्त हड़कम्प मच गया जब सोमवार को प्रातः 6 बजे अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) डा. प्रवीन रंजन सिंह द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ किरतपुर में धार्मिक स्थलों मस्जिद, मंदिर और चर्च पर लगे लाउडस्पीकर को चेक किया गया। उन्होंने अवैध रूप से चल रहे ध्वनि विस्तारक यंत्रों को हटवाया। साथ ही संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

थाना प्रभारी ने चेताया
थाना प्रभारी उदय प्रताप ने चेताया कि कहीं अवैध लाउडस्पीकर, ध्वनि विस्तारक यंत्र पाये गये तो उन्हें किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।
Leave a comment