भाकियू टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं ने की गुलदार को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम की मांग
गुलदार ने ग्राम आलमपुर में आवारा गोवंश को मार डाला
~शाहिद रजा खान, बढ़ापुर
बिजनौर। बढ़ापुर थाना क्षेत्र के ग्राम आलमपुर के समीप गन्ने के खेत में गुलदार ने आवारा गोवंश को अपना निवाला बना डाला। सूचना पर पहुंची सामाजिक वानिकी की टीम ने क्षेत्र में कॉम्बिंग कर गुलदार को भगाने का प्रयास किया। वहीं दूसरी और भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर गुलदार को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम की मांग की है।

बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के ग्राम अलाउद्दीनपुर निवासी पूर्व प्रधान वहाजूल कमर की कृषि भूमि ग्राम मोहद्दीनपुर के पश्चिम दिशा में है। शुक्रवार को उनके खेत में खड़ी गन्ने की फसल को काटने के लिए जब मजदूर मौके पर पहुंचे तो देखा कि वहां पर गुलदार द्वारा मारी गई एक आवारा गाय खून में लथपथ पड़ी हुई थी। गुलदार द्वारा उसके शरीर के कुछ हिस्से को खा लिया गया था, जिसकी सूचना मजदूरों द्वारा खेत स्वामी सहित ग्राम प्रधान को दी गई। सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान पति मोहम्मद आसिफ ने बढ़ापुर वन रेंज के रेंजर जितेंद्र यादव एवं सामाजिक वानिकी नगीना के रेंजर प्रदीप शर्मा को मौके पर बुलाया। निराश्रित गोवंश के गुलदार द्वारा मारे जाने की सूचना पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के उमेश चंद्र शर्मा, सोनू, विक्की आदि कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद बढ़ापुर वन रेंज के रेंजर इलाका सामाजिक वानिकी का बताते हुए अपना पल्ला झाड़ते हुए मौके से चले गए। सामाजिक वानिकी नगीना की टीम द्वारा आसपास के इलाकों में कांबिंग कर गुलदार को भगाने का प्रयास किया गया।
मौके पर लगाया जाएगा पिंजरा: रेंजर प्रदीप शर्मा
इस बाबत जब सामाजिक वानिकी नगीना रेंजर प्रदीप शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गुलदार द्वारा गाय के मारे जाने की सूचना पर मौके पर पहुँच कर गुलदार को आबादी से दूर रखने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही भाकियू कार्यकर्ताओं की मांग पर एक पिंजरा भी मौके पर लगाया जाएगा।
Leave a comment