newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

विवाह बंधन तक न पहुंच सकी प्रेम संबंधों की दास्तान

₹25 लाख और कार के लिए डॉक्टर की पुत्री से शादी को इंकार

बिजनौर। थाना कोतवाली शहर अंतर्गत एक कालोनी निवासी एक चिकित्सक की पुत्री की शादी रिंग सेरेमनी के बाद भी दहेज की मांग को लेकर तोड़ दी गई। शादी 08 दिसंबर को होना तय था। चिकित्सक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

बताया गया कि डा.की पुत्री और थाना कोतवाली शहर के जजी रोड सिविल लाइन-2, कोठी अन्टार कालोनी निकट यूनियन बैंक निवासी पुलकित शर्मा पुत्र विपिन शर्मा एक दूसरे को पसंद करते थे। इसी वजह से गैर बिरादरी के पुलकित शर्मा से शादी वह तैयार हो गए। शादी की बात पुलकित की माता अंजू रानी, चाचा अरूण शर्मा, चाची, दादी प्रेमवती शर्मा तथा मामा राजीव शर्मा के समक्ष हुई थी। दोनों पक्षों की सहमति से सगाई की तारीख 24-11-23 तथा शादी की तारीख 08-12-23 निश्चित हुई थी। डा. के अनुसार निर्धारित तारीख को वी०के० गार्डन में रिंग सेरेमनी में उनके द्वारा पुलकित शर्मा को अंगूठी पहनाई गई। साथ ही पुलकित शर्मा के परिजनों को नकद 5 लाख रुपए, माता तथा दादी को सोने की चेन दी। रिंग सेरेमनी पर करीब 09 लाख रुपया खर्च हुआ। शादी हेतु दिनांक 8-12-23 के लिए डा. ने जी०बी०एस० बैंकट हॉल बुक करने के साथ ही 50,000/- रुपए एडवांस दिया हुआ है।

₹25 लाख और दो कार, वरना होगी नहीं शादी

आरोप है कि दिनांक 28-11-2023 को शाम करीब 05 बजे पुलकित शर्मा अपने परिजनों समेत डा. के घर आए। उस समय समस्त घर वाले तथा कुछ रिश्तेदार मौजूद थे। पुलकित के परिजन कहने लगे कि उन्हें 25 लाख रुपए तथा एक बड़ी कार दहेज में दो, तो शादी करेंगे, वरना शादी रद्द समझो। यह सुनकर सकते में आए डा. ने एकदम हताश हो कर कहा कि इतनी मोटी रकम कहां से लाएंगे। इस पर उक्त लोग तैश में आ गए और कहने लगे कि इंतजाम कर सकते हो तो करो, नहीं तो शादी हम करने वाले नहीं है। डा. का कहना है कि उक्त सबने उनके साथ घोखाधड़ी करके 09 लाख रुपया हड़प लिया है तथा अन्य लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। वह समाज में अपमानित हो रहे हैं। बिना 25 लाख रु० व बड़ी कार बिना ये लोग शादी करने को तैयार नहीं है। इस मामले को लेकर पीड़ित डा. ने थाना शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।

Newly opening 😄
Posted in , , , ,

Leave a comment