मकर संक्रांति से शुरू होगा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
मां आदिशक्ति कामाख्या की अष्टधातु की मूर्ति के लिए मुहिम

इलाहाबाद हाई कोर्ट के अधिवक्ता श्री राजीव सैनी जी के द्वारा ₹2100 का सहयोग मां आदिशक्ति कामाख्या की अष्टधातु की मूर्ति के लिए किया गया है। उन्होंने अपने परिचित एवं मित्रगण से भी सहयोग करने के लिए आश्वासन दिया है। उनके लिए मां आदिशक्ति पीठ विदुर कुटी बिजनौर आभार व्यक्त करता है।
सभी दानदाताओं से अपील है कि आपके द्वारा भेजी गई सहयोग राशि को अपने नाम के साथ मां आदिशक्ति पीठ के जनसंपर्क नंबरों पर अवगत कराते रहें। मां आदिशक्ति कामाख्या मां से प्रार्थना है कि दैहिक, दैविक, भौतिक सुख आप सभी को प्रदान करती रहें।
विदित हो कि आदिशक्ति पीठ कामाख्या विदुर कुटी में मां कामाख्या देवी की अष्टधातु की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यह जानकारी पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी अंश चैतन्य महाराज ने दी है। अष्टधातु की प्रतिमा आश्रम में आ गई है और मां कामाख्या देवी की पूजा अर्चना शुरू हो गई है। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मकर संक्रांति से शुरू होगा और बसंत पंचमी को पूर्ण आहुति होगी।
~विपिन सुमन, मीडिया प्रभारी, मां आदिशक्ति कामाख्या मां की मूर्ति प्रतिष्ठा कार्यक्रम
मां आदिशक्ति पीठ विदुर कुटी बिजनौर
संपर्क सूत्र~9917651358, 9458861192
Leave a comment