newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

भूमि विवाद के झगड़े में हत्या पर थानाध्यक्ष व दो पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज

यूपी उत्तराखंड के बॉर्डर पर ड्यूटी से नदारद थे दो पुलिसकर्मी

अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) व क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद को सौंपी गई जांच

थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिसकर्मी लापरवाही में निलंबित

बिजनौर। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बढ़ापुर थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बढ़ापुर थानाध्यक्ष के अलावा इसी थाने के हलका इंचार्ज व सिपाही के खिलाफ जांच अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) को सौंपी गई है। वहीं उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश बॉर्डर को जोड़ने वाली मंडावर थाना क्षेत्र के बालावाली चौकी पर ड्यूटी से नदारद मुख्य आरक्षी व आरक्षी की जांच क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद को दी गई है।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने थाना बढ़ापुर में भूमि विवाद के चलते दो पक्षों में झगड़े को लेकर आपस में चली गोली में एक व्यक्ति की मृत्यु व तीन अन्य घायल होने पर थानाध्यक्ष सुमित राठी, हलका इंचार्ज यासीन व सिपाही कृष्ण कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस मामले में इन तीनों की लापरवाही व शिथिलता जांच में सामने आई है। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) को इनके विरुद्ध 7 दिन में जांच कर आख्या देने के निर्देश दिए हैं। इसी के साथ बढ़ापुर का नया थानाध्यक्ष डीसीआरबी से उप निरीक्षक कोमल सिंह को बनाया गया है।

दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश बॉर्डर को जोड़ने वाली मंडावर थाना क्षेत्र के बालावाली चौकी पर चेकिंग की गई। वहां पर कोई भी पुलिस कर्मी तैनात नहीं मिला। बॉर्डर की चौकी होने पर उस पर शिफ्ट में 24 घंटे ड्यूटी के आदेश हैं, जबकि ड्यूटी रजिस्टर पर मुख्य आरक्षी शिवकुमार चौहान एवं आरक्षी इंद्र कुमार की ड्यूटी अंकित पाई गई। पुलिस अधीक्षक को ड्यूटी पर कोई भी आरक्षी तैनात नहीं मिला, इसलिए अपने कर्तव्य का पालन न करने पर दोनों आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इन दोनों की जांच कर रिपोर्ट क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद को 7 दिन के अंदर प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Posted in , , ,

Leave a comment