newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

गन्ने व गेहूं की फसल में कर रहे नुकसान

प्रशासन से पशुओं को गौशाला में छुड़वाने की मांग

आवारा पशुओं को ग्रामीणों ने गांव के प्राइमरी विद्यालय में बांधा

बिजनौर। नांगल सोती क्षेत्र में गन्ने व गेहूं की फसल में नुकसान कर रहे आवारा पशुओं को पकड़कर ग्रामीणों ने गांव के प्राइमरी विद्यालय में बांध दिया।

बड़ी संख्या में गांव गौसपुर में दीपक कुमार, कुंदन सिंह, मूला सिंह, बब्बू, वीरेंद्र सिंह, फूल सिंह आदि बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने लगभग 35-40 पशु पकड़ कर गांव के प्राथमिक विद्यालय में बांध दिए।

ग्रामीणों का आरोप है कि आवारा पशु खेतों में घुसकर गन्ने व गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कई बार ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव से पशुओं को गौशाला में छुड़वाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस कारण ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पशुओं को गौशाला में छुड़वाने की मांग की है।

उधर प्राथमिक विद्यालय के मुख्य अध्यापक मेराजुद्दीन का कहना है कि विद्यालय में पशु बंधे होने की उन्हें जानकारी नहीं है। स्कूल समय में विद्यालय में पशु नहीं बंधे हुए थे।

Posted in , ,

Leave a comment