जनशिकायतों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश
अफजलगढ में थाना दिवस: 19 में से 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण
एसपी ने समाधान दिवस में सुनीं फरियादियों की शिकायतें
~by Chetna Gupta

बिजनौर। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर नजीबाबाद एवं मंडावली थाने में फरियादियों की फरियाद सुनीं। इस दौरान एसपी ने प्राप्त जनशिकायतों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
नजीबाबाद में थानाध्यक्ष राजेंद्र पुंडीर एवं मंडावली में थाना प्रभारी सुदेश पाल के निर्देशन में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। फरियादियों की उपस्थिति में आयोजित समाधान दिवस में एसपी नीरज कुमार जादौन ने उनकी शिकायतों को सुना। इस दौरान उन्होंने थाने पहुंचने वाले पीड़ितों की शिकायतों के निस्तारण के प्रति गंभीर रहने, तहरीर पर तुरंत मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।

नजीबाबाद एवं मंडावली थाने में आयोजित हुए समाधान दिवस पर दर्जनों शिकायतें आईं, जिनके निस्तारण के लिए एसपी ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस मौके पर थाने के उपनिरीक्षक, राजस्व विभाग के कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
अफजलगढ में थाना दिवस: 19 में से 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण
अफजलगढ़़। एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में लोगों की समस्याओं को सुना। समाधान दिवस के दौरान 19 शिकायतें दर्ज कराई गईं। इनमें से 12 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया अन्य शिकायतों का निस्तारण कराने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

कोतवाली प्रांगण में आयोजित समाधान दिवस में एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने कहा कि पीड़ित को न्याय दिलाना प्रत्येक अधिकारी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि यदि किसी विवाद से कोई शांति व्यवस्था भंग होने का अंदेशा है, तो उसकी तत्काल सूचना पुलिस को दें। समाधान दिवस में फरियादियों द्वारा 19 शिकायतें आईं। इनमें से 12 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि अन्य शिकायतों का निस्तारण कराने को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। कोतवाल योगेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि समाधान दिवस की शिकायतों का निस्तरण शीघ्र ही कराया जायेगा और पीड़ित की हर समस्या को निस्तारण कर समाधान कराया जायेगा। इस अवसर पर एसएसआई श्रीपाल सिंह, कस्बा इंचार्ज गोपाल कुमार, एसआई सोहन सिंह पुंडीर, एसआई नवीन कुमार, प्रधान मुस्तकीम मलिक, प्रधान सुरेंद्र सिंह, प्रधान पति वकील अहमद, समाजसेवी बसंत कुमार सहित कानूनगो अफजलगढ़़ नरेन्द्र कुमार, कानूनगो सतीश प्रकाश, लेखपाल प्रमोद कुमार, लेखपाल बृजमोहन, लेखपाल भूपेंद्र कुमार, जितेन्द्र प्रताप सिंह, अंसारूलहक, गौरव चौहान, कश्मीर सिंह राणा, ऋषिपाल सिंह, नगेन्द्र सिंह, यशवीर सिंह, दिनेश कुमार, सुरेशचंद, पप्पू कुमार शाह, हिमांशु कुमार, प्रबल प्रताप सिंह राणा, विपिन कुमार, राकेश कुमार, संजीव कुमार, अरुण कुमार, जितेन्द्र कुमार तथा सौरभ कुमार सहित अधिकांश लेखपाल मौजूद थे।
Leave a comment