newsdaily24 में प्रमुखता से प्रकाशित खबर का असर
बैकफुट पर बढ़ापुर पुलिस: जिस घटना को बताया फर्जी, दर्ज करनी पड़ी उसकी रिपोर्ट
पिता की तहरीर पर चार अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ दर्ज
बिजनौर। बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव रायपुर गढ़ी में नकाबपोश बदमाशों द्वारा युवक को बंधक बनाकर जान से मारने के प्रयास की जिस घटना को पुलिस फर्जी बता कर पल्ला झाड़ रही थी, अब पीड़ित के पिता की तहरीर पर चार अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव रायपुर गढ़ी निवासी यामीन का पुत्र साजिद (30 वर्ष) सोमवार की रात अपने घर पर अकेला सो रहा था। मंगलवार सुबह जब गांव के ही दूसरे घर में सो रहे परिजन साजिद के घर पहुंचे तो उसके हाथ-पैर रस्से से बंधे थे और गले में फंदा पड़ा हुआ था। होश में आते ही साजिद ने परिजनों को बताया कि रात में किसी समय घर के अंदर घुसे चार नकाबपोश बदमाशों ने उसके हाथ पैर बांधकर गले में फंदा डाल दिया। इसके बाद वह बेहोश हो गया, तब बदमाश उसे मरा हुआ समझकर फरार गए। परिजनों ने तुरंत ही साजिद के साथ हुई वारदात की जानकारी पुलिस को दी। इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी निरीक्षक कोमल सिंह ने घटना को झूठा ठहराते हुए कहा कि गांव में किसी से अफेयर चलने के कारण वह नाटक कर रहा है। कुल मिलाकर इस तरह थाना प्रभारी निरीक्षक ने साजिद के साथ हुई घटना को फर्जी बताकर पल्ला झाड़ लिया था। इस घटना को मंगलवार 12 दिसंबर को newsdaily24 ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया। इसके बाद बुधवार को पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा। पुलिस ने पीड़ित पिता यामीन की तहरीर के आधार पर चार अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के विरुद्ध साजिद को बंधक बनाने व मारपीट करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थानेदार की कार्यशैली बनी चर्चा का विषय
थानेदार की इस कार्यशैली से यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है कि कल तक जिस घटना को वह फर्जी और प्रेम प्रसंग में किए गए ड्रामे से जोड़कर देख रहे थे, आखिर अब फर्जी घटना का मुकदमा क्यों दर्ज किया गया है?
मुख्य खबर~ https://wp.me/pcjbvZ-88B
WhatsApp पर newsdaily24.news.blog चैनल फ़ॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029VaBE3AVEQIafb4CxPL2I
Leave a comment