newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

अपराध नियंत्रण/शांति एवं कानून व्यवस्था को ग्रामीणों से लिया फीडबैक

जिले भर में पुलिस का अभियान

लाव लश्कर समेत एसपी पहुंचे मसीत

बिजनौर। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ थाना हीमपुर दीपा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मसीत में अपराध नियंत्रण/शांति एवं कानून व्यवस्था तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से पैदल गश्त की गई। इस दौरान उन्होंने गांव वालों से फीडबैक लिया। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राम अर्ज भी मौजूद रहे।

इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने थाना शेरकोट पर थाना परिसर, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, कार्यालय आदि का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना कार्यालय के अभिलेखों को चेक कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

वहीं अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) धर्म सिंह मार्छल द्वारा थाना स्योहारा पर नियुक्त सभी उपनिरीक्षकों के साथ प्रचलित अभियान (ऑपरेशन त्रिनेत्र, ऑपरेशन क्लीन, ऑपरेशन कन्विक्शन, लाउडस्पीकर अभियान आदि), जनसुनवाई, लंबित विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण इत्यादि के संबंध में समीक्षा गोष्ठी की गई तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इस दौरान थाना प्रभारी, स्योहारा मौजूद रहे।

दूसरी ओर क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद द्वारा थाना मंडावली, थाना नांगल की सेक्टर, बीटा मोबाइल व सभी कोबरा मोबाइल को अपराध नियंत्रण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

WhatsApp पर newsdaily24.news.blog चैनल फ़ॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029VaBE3AVEQIafb4CxPL2I

Posted in , ,

Leave a comment