राजा भरत सिंह इंटर कालेज के खेल मैदान में हुई जनसभा
संघर्ष के रास्ते पर चलकर ही काटी जा सकती हैं गुलामी की बेड़ियां: चंदशेखर आजाद
~प्रियांशु जोशी, नांगल सोती

बिजनौर। संघर्ष के रास्ते पर चलकर ही गुलामी की बेड़ियों को काटा जा सकता है। यह विचार नांगल सोती स्थित राजा भरत सिंह इंटर कालेज के खेल मैदान में गुरुवार को आयोजित जनसभा में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए भीम आर्मी प्रमुख और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदशेखर आजाद ने व्यक्त किए।

उन्होंने मौजूदा भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार लोकतंत्र की मर्यादाओं को तोड़ते हुए संविधान से छेड़छाड़ करने पर आमादा है। ये लोग गरीब जनता से वोट और आजादी का अधिकार छीनना चाहते हैं। आजादी और वोट का अधिकार बचाने के लिए एससी, एसटी और ओबीसी समाज के लोगों को आगे आकर, एकजुट होकर इन सत्ताधारी अमीर लोगों से लडाई लड़नी है। ताकत के साथ संघर्ष करना है ताकि अपने अधिकारों की रक्षा की जा सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा की आजादी के 70 साल बाद भी लोगों के जीवन में कोई खास बदलाव नहीं आया है। आज भी 80 प्रतिशत जनता सस्ते अनाज पर गुजारा करने को मजबूर है। गांवों में तमाम लोग छप्पर और कच्चे मकानों में रहकर जीवन व्यापन कर रहे है। देश की अधिकांश जनता शिक्षा, चिकित्सा से वंचित होने के साथ बेरोजगारी से जूझ रही है। समाज में आर्थिक और सामाजिक बराबरी करने का वक्त आ गया है।

सभा स्थल पर नांगल थाने से उप निरीक्षक यशपाल सिंह, हेड कांस्टेबल विकास, कांस्टेबल अत्रि कुमार, निशांत कुमार, आकाश कुमार, रश्मि कुमारी आदि मौजूद रहे।
इस मौके पर भीमसेन हल्दिया, बलराज सिंह, अशोक कुमार, ललित कुमार, शिव कुमार, दिनेश कुमार, ब्रजपाल सिंह, महक सिंह, फईम अहमद, भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
WhatsApp पर newsdaily24.news.blog चैनल फ़ॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029VaBE3AVEQIafb4CxPL2I
Leave a comment