पम्पलेट वितरित कर जनता को दी जा रही यातायात के नियमों की जानकारी
ऑडियो क्लिप के जरिए जागरूकता की अपील
ट्रैफिक सैंस: प्रमुख चौराहों, सार्वजनिक स्थलों पर मुस्तैद हुई पुलिस
लखनऊ/बिजनौर। उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान (दिनांक 15.12.2023 से 31.12.2023 तक) के क्रम में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में प्रभारी यातायात एवं जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दृष्टिगत 01 ऑडियो क्लिप प्रदान की गई।

सड़क दुघर्टनाओं के प्रमुख कारण ओवरस्पीडिंग, रांग साइड ड्राइविंग, मोबाइल फोन का प्रयोग एवं ड्रंकन ड्राइविंग हैं। इसी को देखते हुए प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत तक कमी लाने के लिए सीएम योगी ने परिवहन विभाग को सख्त दिशा-निर्देश दिए हुए हैं। इसके तहत सभी जनपदों में अंतर्विभागीय समन्वय के साथ सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है।

ऑडियो क्लिप को समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में लगे पी०ए० (पब्लिक एड्रेस सिस्टम) सिस्टम व लाउड स्पीकर के माध्यम से जनता को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक किया गया। प्रभारी यातायात, बिजनौर द्वारा जनपद के विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के छात्र-छात्राओं तथा जनपद के विभिन्न प्रमुख चौराहों/महत्वपूर्ण मार्गों तथा सार्वजनिक स्थलों पर जनता के व्यक्तियों को पम्पलेट वितरित कर यातायात के नियमों की जानकारी देने के साथ ही जागरुक किया गया।
Leave a comment