प्रदेश सरकार के आदेश पर जारी है अभियान
धार्मिक स्थलों/सार्वजनिक स्थानों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरुद्ध अभियान तेज

बिजनौर। जनपद में धार्मिक स्थलों/सार्वजनिक स्थानों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।

बिजनौर पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत अभियान चलाकर धार्मिक स्थलों/सार्वजनिक स्थानों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर/ ध्वनि विस्तारक यंत्रों को चेक कर हटवाया गया। इसी के साथ सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये ।

इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत तथा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी द्वारा थाना धामपुर क्षेत्रान्तर्गत धार्मिक स्थलों/ सार्वजनिक स्थानों को चेक कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।


विदित हो कि ध्वनि प्रदूषण के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश जारी किया हुआ है कि सभी धार्मिक और सर्वजनिक स्थलों का निरीक्षण करके तेज आवाज में बजाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाए और उन्हे जागरूक किया जाए।

Leave a comment