newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

जिला समाज कल्याण अधिकारियों को दिशानिर्देश जारी

UP में अब सभी पात्र गरीब बुजुर्गों को मिलेगी पेंशन

लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य के सभी पात्र गरीब बुजुर्गों को पेंशन देने वाली है। इस पेंशन के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है। वर्तमान में योजना के दायरे में 52.77 लाख वृद्धों को पेंशन दी जा रही है। 

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य के सभी पात्र गरीब बुजुर्गों को पेंशन देने वाली है। सभी जिला समाज कल्याण अधिकारियों को इस बाबत दिशानिर्देश दे दिए गए हैं। ऑनलाइन पोर्टल के लिए लोग इस पेंशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। सरकार का लक्ष्य 56 लाख वृद्धों को योजना का लाभ देना है। वर्तमान में योजना के दायरे में 52.77 लाख वृद्धों को पेंशन दी जा रही है। इस योजना में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले वृद्धों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। शासन ने विभागीय अधिकारियों को विकासखंड और ग्राम पंचायत स्तर के माध्यम से वृद्धों को चिन्हित करने का निर्देश दिया है। यदि तय लक्ष्य से ज्यादा पात्र गरीब वृद्ध अगर मिलते हैं तो उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा।

Posted in , ,

Leave a comment