काटने के औजार, तीन गाड़ियों में आम की लकड़ी बरामद
आम के हरे-भरे पेड़ काटते 11 आरोपी गिरफ्तार
~कपिल रस्तोगी, किरतपुर
बिजनौर। किरतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में आम के हरे-भरे पेड़ काटते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कुछ आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। बिना परमिशन भारी मात्रा में आम के पेड़ काटे जाने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बरामद लकड़ी की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई गई है।

किरतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नगला इस्लाम भनेड़ा चौकी से 300 मीटर की दूरी पर आम के हरे-भरे आठ पेड़ ठेकेदार द्वारा सोमवार सुबह काट दिए गए थे। सूचना मिलने पर वन विभाग कर्मी व थाना प्रभारी उदय प्रताप मय फोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख लोगों ने भागने का प्रयास किया लेकिन घेरकर 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि कुछ आरोपी भागने में कामयाब हो गए। मौके से कटी लकड़ी व काटने के औजार के साथ ही पुलिस ने तीन गाड़ियों में आम के हरे-भरे पेड़ की लकड़ी बरामद की। वन रेंजर संदीप शर्मा ने फोन पर बताया कि लकड़ी काटने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है और आवश्यक कार्रवाई प्रचलन में है। मौके से बरामद लकड़ी की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है।
Leave a comment